Hapur Crime News Khabarwala 24 News Dholana (Hapur): जनपद के थाना धौलाना क्षेत्र के गांव शेखपुर खिचरा की नियाज कालोनी में चोरी करने आए एक आरोपी की छत के ऊपर गुजर रही एचटी विद्युत लाईन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक के पास चोरी किया गया सामान बरामद हुआ है। उसकी पहचान उसकी जेब में मिली आईडी से इब्रहिम पुत्र अफसर , मौहल्ला भद्रान गांव देहरा के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार मूल रूप से थाना बहादुरगढ के गांव रझैटी निवासी जावेद ने बताया कि वह पिछले सात साल से गांव शेखपुर खिचरा की नियाज कालोनी में अपना मकान बनाकर पत्नी व बच्चे के साथ रह रहा है। जावेद ने बताया कि वह यूपीएससी स्थित एक फैक्टरी में एक ट्रांसपोर्टर के यहां ड्राइवर है। शनिवार रात को वह अपने पत्नी और बच्चे के साथ मकान के एक हिस्से में बने कमरे में सोया था। मकान का मुख्य गेट बंद था। सुबह करीब 6 बजे उसकी पत्नी शमां परवीन की आंख खुली तो उसने देखा कि मकान के कमरों के दरवाजे खुले हुए हैं और सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है। वह मकान की छत पर गई तो देखा कि एक युवक मकान की छत पर पड़ा है। घबराई पत्नी नीचे आई और उसे जगाया और सारी घटना के बारे में बताया।
जावेद ने छत पर देखा कि एक युवक मृत अवस्था में पड़ा है। उसने पुलिस को सूचना दी और पड़ोसियों को अवगत कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने की तलाशी ली तो उसके पास से चार मोबाइल, घड़ी, सोने और चांदी के आभूषण और 25 सौ रुपए, एक आईं डी बरामद की गई।
पुलिस ने मृतक की पहचान कर परिजनों को सूचना दी। थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार बिष्ट ने बताया कि आशंका है कि भागते समय करंट लगने से उसकी मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे मौत का कारण स्पष्ट होगा।
















