Hapur Crime News Khabarwala 24 News Hapur: यूपी के जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली अंतर्गत खादर क्षेत्र के गांव नयागांव के जंगल में अवैध रूप से संचालित कच्ची शराब के कारोबार का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दबिश देकर शराब की दो भट्टियों का पर्दाफाश किया है। मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए दो हजार लीटर लहन, 70 लीटर कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।
क्या है पूरा मामला (Hapur Crime News)
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा मेले और दीपावली के पर्व को लेकर पुलिस काफी सतर्कता बरत रही है। पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि गांव नयागांव के जंगल में कच्ची शराब की भट्टी चल रही है। भट्टी को गढ़ कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर संचालित कर रहा है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बताए गए स्थान पर दबिश दी। दबिश देने के दौरान पुलिस को देखकर आरोपी भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया आरोपी नयागांव का रहने वाला रूपेंद्र उर्फ रूपेश है। आरोपी गढ़ कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर भी है।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी निरीक्षक (Hapur Crime News)
थाना प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा मेले में अवैध शराब की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से अवैध शराब, लहन व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।
















