Khabarwala 24 News Hapur: यूपी के जनपद Hapur में रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिला कॉर्डिनेटर पौरुष शर्मा ने फ्रंटल संगठनों के अध्यक्षों को संबोधित किया। बैठक में पौरुष शर्मा ने कांग्रेस के सभी फ्रंटल संगठनों को मजबूत करने का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के दिशा-निर्देशों के अनुरूप संगठन को नए सिरे से सक्रिय और प्रभावी बनाया जाएगा।
निष्क्रिय पदाधिकारियों को किया जाएगा चिंहित
पौरुष शर्मा ने स्पष्ट किया कि जो लोग संगठन में अपनी जिम्मेदारियों को ठीक से नहीं निभा पा रहे हैं, उन्हें चिन्हित कर हटाया जाएगा। उनके स्थान पर कांग्रेसी विचारधारा से जुड़े नए और समर्पित कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। उन्होंने सभी फ्रंटल संगठनों को जल्द से जल्द अपनी कमेटी की सूची जमा करने के निर्देश दिए, ताकि संगठनात्मक ढांचे को और मजबूत किया जा सके।
पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाएं कार्यकर्ता
उन्होंने कहा कि हापुड़ (Hapur) में कांग्रेस को जमीनी स्तर पर और अधिक सक्रिय करने के लिए कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को उठाना होगा। शर्मा ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी की नीतियों और विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। बैठक में संगठन के पुनर्गठन, कार्यकर्ताओं की सक्रियता और स्थानीय मुद्दों पर चर्चा हुई।
यह रहे मौजूद
बैठक की अध्यक्षता जिला कॉर्डिनेटर पौरुष शर्मा ने की। इस दौरान एडवोकेट रघुवीर सिंह, मोहम्मद खालिद खान, हसन आतिफ, गुलफाम कुरैशी, संदीप कुमार, बॉबी त्यागी, गौरव गर्ग, विक्की शर्मा, रईस अन्नू, गोपाल भारती, चौधरी पंकज शर्मा, प्रवीण शर्मा, भरत लाल शर्मा सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे।
