Khabarwala 24 News Hapur: Hapur केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने देश और उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोडीन बेस्ड कफ सिरप (Codeine Syrup), अल्प्राजोलम, ट्रामाडोल, क्लोनाज़ेपाम, ज़ोल्पिडेम सहित अन्य नशीली दवाओं के अवैध व्यापार और नशे की बढ़ती घटनाओं की कड़ी निंदा की है।
क्या बोले एसोसिएशन के पदाधिकारी (Hapur)
एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष श्री दिनेश त्यागी एवं महामंत्री श्री विकास त्यागी ने संयुक्त बयान में कहा कि कोडीन मिश्रित कफ सिरप और नारकोटिक दवाओं की बिक्री पर केंद्र व राज्य सरकार की सख्त निगरानी है। यह नशा समाज विशेषकर युवाओं के लिए जहर की तरह फैल रहा है।
उन्होंने सभी दवा विक्रेताओं से अपील की है कि
- कोडीन युक्त सिरप, Alprazolam, Tramadol, Clonazepam, Zolpidem, Avil आदि दवाओं की अत्यधिक मात्रा में खरीद-बिक्री न करें
- केवल वैध प्रिस्क्रिप्शन और जरूरत के अनुसार ही इन दवाओं की बिक्री करें
- हर बिक्री का बिल बनाएं और रिकॉर्ड सुरक्षित रखें
- जांच के दौरान पूर्ण सहयोग करें
- किसी भी संदिग्ध या असामान्य खरीद-बिक्री की सूचना तुरंत नजदीकी थाना या ड्रग इंस्पेक्टर को दें
एक युद्ध नशे के विरुद्ध (Hapur)
हापुड़ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने भारत सरकार के “एक युद्ध – नशे के विरुद्ध” अभियान के प्रति अपनी पूर्ण प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए कहा कि हम नशा मुक्त भारत और स्वस्थ युवा पीढ़ी के निर्माण में हर कदम पर सरकार के साथ हैं।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















