Khabarwala 24 News Hapur: Hapur नगर के प्रमुख भीड़ भाड़ वाले तहसील चौपला पर एक बस के ब्रेक फेल हो गए। इससे बस में सवार यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। आटो और ई-रिक्शा से टकराकर बस रूक गई। गनीमत रही कि बस की गति कम थी और वह जल्द रूक गई, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर को एक बस गढ़मुक्तेश्वर की ओर से आ रही थी। जैसे ही बस तहसील चौपला के पास पहुंची तो अचानक बस के ब्रेक फेल गए। चालक ने बस को रोकने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसकी जानकारी मिलने पर बस में सवार यात्रियों में अफरा थपरी मच गई । इसी बीच मेरठ तिराहा और तहसील चौपला के बीच खड़े आटो और ईरिक्शा से टकाकर बस रूक गई। गनीमत यह रही है कि बस की गति तेजी नहीं थी अन्यथा भीड़ भाड़ वाले इस स्थान पर बड़ा हादसा हो सकता था। बस रुकने पर सभी ने राहत की सास ली।
पुलिस ने मामले की जांच की शुरू (Hapur)
बस रुकते ही चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बस को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को हटवाया और यातायात व्यवस्था को सुचारू कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



