Hapur भाकियू ने बिजली समस्या को लेकर अर्द्धनग्न होकर धरना देकर किया प्रदर्शन

-Advertisement-
-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur रमपुरा बिजली घर से जुड़े गांवों की समस्याओं का समाधान न होने पर भाकियू के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं और किसानों में रोष व्याप्त है। बुधवार को ग्रामीणों ने भी अर्द्धनग्न होकर धरना देते हुए जमकर नारेबाजी की। इसके साथ ही अधिशासी अभियंता व एसडीओ को भी जमीन पर बैठाकर घेराव किया। शाम के समय निगम के अधिकारियों ने किसानों को समझाकर अनिश्चितकालीन धरने को समाप्त कराया गया।

क्या है पूरा मामला 

भाकियू की युवा इकाई के जिलाध्यक्ष ज्ञानेश्वर त्यागी के नेतृत्व में ग्राम रमपुरा में दो दिनों से किसानों का धरना चल रहा था। किसानों ने बताया कि जर्जर हाइटेंशन लाइन से किसान सेंसरपाल की 10 बीघा फसल जलकर राख हो गई, जिसका मुआवजा किसान को आज तक नहीं मिला है। रामपाल सिंह व सुरेंद्र सिंह ने जर्जर तार, दानवीर ने ट्रांसफार्मर पोल से एलटी लाइन की दूरी कम होने, कुंवरपाल सिंह ने तार ढीले होने व खेत के ऊपर से जा रही जर्जर तारों को हटवाने, सेंसरपाल ने लटके हुए जर्जर तार, जगसरण त्यागी ने एलटी लाइन में बांस लगाकर चलाने, शरणवीर ने पोल में करंट उतरने आदि की समस्या रखी।

आश्वासन पर धरना हुआ समाप्त (Hapur)

इसके अलावा बिजली घर से संबंधित किसानों की अनेक समस्याओं से अवगत कराया गया। किसानों ने चेतावनी दी कि जब तक सभी समस्याओं का समाधान नहीं होगा, धरना जारी रहेगा। इस बीच गढ़मुक्तेश्वर के अधिशासी अभियंता व उपखंड अधिकारी प्रभव मौके पर किसानों को समझाने पहुंचे। जिन्हें किसानों ने जमीन पर बैठा लिया। करीब दो घंटे बाद जाकर किसान माने और धरना समाप्त हुआ। किसानों को सुनिश्चित समय में काम कराने का आश्वासन अधिकारियों ने लिखित में दिया है।

यह रहे मौजूद (Hapur)

इस अवसर पर सुशील त्यागी, अजय कुमार, यामीन, जाकिर, अजय सिरोही, अंकित चौहान, पवन सिरोही, रवि सिरोही, तारिफ, प्रिंस चौधरी, जाकिर, तुषार चौधरी, प्रिंस, प्रवीन, अजय आदि मौजूद रहे।

Hapur भाकियू ने बिजली समस्या को लेकर अर्द्धनग्न होकर धरना देकर किया प्रदर्शन Hapur भाकियू ने बिजली समस्या को लेकर अर्द्धनग्न होकर धरना देकर किया प्रदर्शन Hapur भाकियू ने बिजली समस्या को लेकर अर्द्धनग्न होकर धरना देकर किया प्रदर्शन Hapur भाकियू ने बिजली समस्या को लेकर अर्द्धनग्न होकर धरना देकर किया प्रदर्शन Hapur भाकियू ने बिजली समस्या को लेकर अर्द्धनग्न होकर धरना देकर किया प्रदर्शन Hapur भाकियू ने बिजली समस्या को लेकर अर्द्धनग्न होकर धरना देकर किया प्रदर्शन Hapur भाकियू ने बिजली समस्या को लेकर अर्द्धनग्न होकर धरना देकर किया प्रदर्शन Hapur भाकियू ने बिजली समस्या को लेकर अर्द्धनग्न होकर धरना देकर किया प्रदर्शन Hapur भाकियू ने बिजली समस्या को लेकर अर्द्धनग्न होकर धरना देकर किया प्रदर्शन

spot_img
spot_img
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-