Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के वझीलपुर बिजलीघर पर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के युवा जिला अध्यक्ष ज्ञानेश्वर त्यागी के नेतृत्व में किसानों ने धरना-प्रदर्शन किया।
यह उठाया मामला
ज्ञानेश्वर त्यागी ने बताया कि दस दिन पहले आई बारिश और तूफान के कारण बिजली की लाइनें और खंभे क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे दौयमी, धनौरा, वझीलपुर, खड़खड़ी, असरा, मुरादपुर, निजामसर, श्यामपुर, रजपुरा, और पीरनगर सूदना जैसे गाँवों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। इस कारण धान की रोपाई सहित अन्य फसलों की सिंचाई बुरी तरह प्रभावित हुई है, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
आंदोलन की दी चेतावनी
राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिला अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र त्यागी ने धरने को पूर्ण समर्थन देते हुए चेतावनी दी कि यदि दो दिन के भीतर ट्यूबवेलों की बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हुई, तो हापुड़ में बड़ा आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी।
आश्वासन पर चार घंटे बाद घटना हुआ समाप्त
धरने की सूचना पर अधिशासी अभियंता (एक्स.ई.एन.) आशीष कौशल, अवर अभियंता प्रमोद कालरा, और थाना देहात पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने दो दिन में लाइनें और खंभे ठीक कर बिजली आपूर्ति बहाल करने का आश्वासन दिया। इसके बाद किसानों ने चार घंटे चले धरने को समाप्त किया।
यह रहे मौजूद
धरने में धर्मबीर त्यागी, बबलू प्रधान, सचिन त्यागी, निर्दोश कुमार, मुकेश त्यागी, जुगमेंद्र सिंह, मनवीर चौधरी, श्यामकिशोर त्यागी, हिमांशु गुर्जर, डॉ. मनजीत, मयंक चौधरी, विपिन त्यागी, कुलदीप राठी, विकास नंबरदार, दीपक त्यागी सहित सैकड़ों किसान शामिल रहे।
