Khabarwala 24 News Hapur: Hapur भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के पदाधिकारी और सदस्यों ने तहसील क्षेत्र के गांवों में सर्किल रेट को दोगुना करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय को एक ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही, सिंभावली के भोवापुर मस्तानगर और मोहम्मद खुड़लिया गांवों में पानी की टंकी से दूषित पानी की समस्या उठाई गई।
युवा जिलाध्यक्ष ने समस्या से कराया अवगत
युवा जिलाध्यक्ष ज्ञानेश्वर त्यागी ने बताया कि शहर से सटे गांवों में सर्किल रेट पिछले 20 वर्षों से नहीं बढ़ाया गया, जो वर्तमान बाजार मूल्य से लगभग ७०त्न कम है। इससे सरकारी योजनाओं के तहत भू-अर्जन में किसानों को उनकी जमीन का उचित मूल्य नहीं मिलता, जिससे आर्थिक नुकसान होता है। उन्होंने सर्किल रेट को बाजार मूल्य के अनुरूप दोगुना करने की मांग की। त्यागी ने चेतावनी दी कि यदि मांग पूरी नहीं हुई तो किसान धरना-प्रदर्शन और आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
पानी की टंकियों की समस्या उठाई
इसके अतिरिक्त, भोवापुर मस्तानगर और मोहम्मद खुड़लिया में पानी की टंकियों से नाले जैसी दुर्गंधयुक्त दूषित पानी की आपूर्ति की शिकायत की गई। यह दूषित पानी क्षेत्र में बीमारियां फैलाने का कारण बन रहा है। किसान यूनियन ने इस समस्या के तत्काल समाधान की मांग की।
यह रहे मौजूद
इस दौरान सलीम, मुजाहिद, इमरान त्यागी, असद, युसूफ, अशोक त्यागी, अदनान, रोहित सिरोही, कुलदीप सिरोही, आकाश कुमार, विकास त्यागी, पवन त्यागी, विपिन त्यागी, मोनू गुर्जर, यतेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।
