CLOSE AD

Hapur बालाजी आज तेरा संकीर्तन…

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala24 News Hapur : Hapur बाबा वाले हैं ग्रुप के तत्वावधान में चंडी रोड स्थित महावीर दल में एक संकीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में बाबा के भक्तों ने भाग लिया।

Hapur बालाजी आज तेरा संकीर्तन...
गुरुदेव सुशांत तोमर द्वारा दीप प्रज्वलित कर ,संकीर्तन प्रारंभ हुआ । बाबा तू मेरी जान है, बालाजी आज तेरा संकीर्तन, हनुमान जन्म हुआ रे ,बालाजी महाराज मेरे घर आना ,हनुमान हम तेरे हैं आदि बहुत सारे भजन बाबा को सुनाए गए ,जिन पर सम्मिलित होने वाले श्रद्धालु झूमते नाचते ताली बजाते भक्ति के माहौल में दिखे।

Hapur बालाजी आज तेरा संकीर्तन...

गुरुदेव का जन्मदिन मनाया (Hapur)

संकीर्तन, गुरुदेव सुशांत तोमर के जन्मदिन तथा उनकी माताश्री और अन्य कई शिष्यों के उपलक्ष में इस बार हुआ, जिस पर भक्तजनों ने गुरुदेव के लिए मंगल कामनाएं की तथा बालाजी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। संकीर्तन में गुरुदेव ने बताया कि वास्तव में तो जन्मदिन हमारे जीवन में हर एक वर्ष कम कर देता है ।हमें यदि वास्तव में जन्मदिन मनाना है तो ऐसे परमार्थ करें ताकि जन्म मरण के चक्कर से मुक्त होकर भगवत प्राप्ति कर पाए, असली जन्मदिन तभी मानो।

Hapur बालाजी आज तेरा संकीर्तन...

प्रसाद का वितरण हुआ (Hapur)

बड़े भाग्य मानुष तन पावा ,सुर दुर्लभ सब ग्रंथन गावा, चौपाई सुनाकर मानव को मुक्ति हेतु सतर्क किया ।संकीर्तन के पश्चात केक काटवाकर भक्तों ने गुरुदेव को उनके जन्मदिन एवं संकीर्तन पर हार्दिक बधाई दी। बाबा का प्रसाद वितरण हुआ जिसे पाकर सभी भक्ता अपने को सौभाग्यशाली महसूस कर रहे थे

Hapur बालाजी आज तेरा संकीर्तन... Hapur बालाजी आज तेरा संकीर्तन... Hapur बालाजी आज तेरा संकीर्तन... Hapur बालाजी आज तेरा संकीर्तन... Hapur बालाजी आज तेरा संकीर्तन... Hapur बालाजी आज तेरा संकीर्तन... Hapur बालाजी आज तेरा संकीर्तन... Hapur बालाजी आज तेरा संकीर्तन... Hapur बालाजी आज तेरा संकीर्तन... Hapur बालाजी आज तेरा संकीर्तन...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News