Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ की कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के मोहल्ला गांधी विहार निवासी रिटायर्ड फौजी राकेश कुमार यादव से प्लाट बिक्री के नाम पर 21 लाख रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। फरार चल रहे सुभाष नगर निवासी रोहताश को सुभाष नगर फ्लाईओवर के पास से पकड़ा गया। इस मामले में एक अन्य आरोपी दवेंद्र त्यागी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि शेष आरोपियों की तलाश जारी है।
क्या था पूरा मामला
राकेश कुमार यादव ने कोतवाली में दर्ज शिकायत में बताया कि सेवानिवृत्त होने के बाद उन्हें प्लाट की आवश्यकता थी। इस दौरान उनकी मुलाकात हरियाणा के कैथल निवासी लक्ष्मी देवी से हुई, जिसने डीएवी स्कूल के पास खाली पड़ी जमीन पर प्लाट दिखाए। राकेश ने 27 जनवरी को एक प्लाट अपने नाम, दूसरा अपनी पत्नी के नाम और तीसरा अपनी पुत्री के नाम पर बैनामा करवाया। हालांकि, जब वे प्लाट की नींव खुदवाने गए, तो पता चला कि तीनों प्लाट किसी और के नाम पर हैं।
जान से मारने की दी धमकी
राकेश ने जब लक्ष्मी से अपने 21 लाख रुपये वापस मांगे, तो 8 दिसंबर को लक्ष्मी, दवेंद्र, निशात, रोहताश और उनके कुछ अज्ञात साथियों ने उन्हें चमरी में बुलाकर तमंचा तान दिया और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि रोहताश की गिरफ्तारी के बाद अन्य फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही सभी दोषियों को पकड़ लिया जाएगा।
















