Khabarwala 24 News Hapur: विधानसभा क्षेत्र हापुड़ के ग्राम असौड़ा में सोमवार को एस्केड योजनान्तर्गत विकास खंड स्तरीय पशु रोग जागरूकता शिविर एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने भाग लिया।
पशुपालन ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ (Hapur)
मुख्य अतिथि विधायक विजयपाल आढ़ती ने संबोधित करते हुए कहा कि पशुपालन ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और पशुओं का स्वस्थ रहना किसानों की आय से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है। सरकार द्वारा चलाई जा रही एस्केड योजना का उद्देश्य पशुओं में फैलने वाली बीमारियों की रोकथाम, समय पर उपचार और पशुपालकों को जागरूक करना है, ताकि पशुधन सुरक्षित और स्वस्थ रह सके।

उन्होंने कहा कि सरकार पशुपालकों की समस्याओं को लेकर गंभीर है और पशु स्वास्थ्य सेवाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे जागरूकता शिविरों से पशुपालकों को न केवल जानकारी मिलती है, बल्कि वे सरकारी योजनाओं का लाभ भी उठा सकते हैं।
पशुपालकों को दी महत्वपूर्ण जानकारी (Hapur)
कार्यक्रम के दौरान पशु चिकित्सकों ने पशुओं में होने वाली प्रमुख बीमारियों, उनके लक्षण, बचाव के उपाय और समय पर टीकाकरण के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी।गोष्ठी में बताया गया कि बदलते मौसम में पशुओं को विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है। स्वच्छता, संतुलित आहार और नियमित स्वास्थ्य जांच से पशुओं को कई गंभीर बीमारियों से बचाया जा सकता है। चिकित्सकों ने पशुपालकों को यह भी सलाह दी कि किसी भी बीमारी के लक्षण दिखने पर तुरंत पशु चिकित्सक से संपर्क करें और घरेलू नुस्खों से परहेज करें।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता भाजपा अवनीश त्यागी, आशू त्यागी, मुकुल त्यागी, प्रदीप त्यागी बबलू, सहित पशु चिकित्सा विभाग के चिकित्सक, कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।


