Khabarwala 24 News Hapur: Hapur अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस पर अमेरिका में 4 जुलाई को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है । जिसमें हापुड़ की बेटी नूपुर शर्मा ने अपने पुत्र के साथ हिंदू चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा विंटज कार राउंड राक स्टौमा क्लेब एनुल इंडिपेडेंट दिवस परेड में विल विलियम्स प्रयोजक राउंड राक एचसी 4 में भाग लिया।
पुत्र के साथ लिया भाग (Hapur)
वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक शर्मा बंदूक वालों ने बताया कि उनकी पुत्री नूपुर शर्मा परिवार के साथ अमेरिका में रहती है। वहीं उन्हें अमेरिका की नागरिकता भी मिल चुकी है। चार जुलाई को अमेरिका का स्वतंत्रता दिवस मनाया गया था। हिंदू चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा विंटज कार राउंड राक स्टौमा क्लेब एनुल इंडिपेडेंट दिवस परेड में विल विलियम्स प्रयोजक राउंड राक एचसी 4 में उनकी पुत्री नूरपुर शर्मा ने अपने पुत्र निरवान शर्मा के साथ भाग लिया।
भारतीयों के साथ त्योहारों पर करती हैं सांस्कृतिक कार्यक्रम (Hapur)
उन्होंने बताया कि नूपुर शर्मा अमेरिका में विभिन्न भारतीय त्योहारों पर वहां रहने वाले भारतीय के साथ सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत करती है। भारतीय सभ्यता को वहां रहकर भी बेहतर तरीके से निभाती है।