Khabarwala 24 News Hapur: Hapur एलायंस क्लब हापुड़ गौरव के तत्वावधान में यहां रेलवे रोड स्थित सिटी प्लाजा में ” हिंदू नव वर्ष के अवसर पर डांडिया उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया।
प्रकृति भी श्रंगार करने लगती है (Hapur)
समारोह की संयोजक डा. आराधना बाजपेई एवं पूनम कर्णवाल ने कहा नववर्ष के अवसर पर प्रकृति भी श्रंगार करने लगती है। चारों तरफ एक अद्भुत वातावरण हो जाता है।”मौसम ने अंगड़ाई ली जब, जाड़ा भी काफूर हो गया,बागों में फूल खिल उठे,बिरवा मन सिंदूर हो गया।” अध्यक्ष सुनीता शर्मा ने कहा कि हिंदू नववर्ष में पेड़,पहाड़ ,आकाश,फूल,सब कुछ अद्भुत मनोहारी,दृश्य प्रस्तुत करते हैं। सचिव मधु गर्ग ने कहा कि मार्च के महीने में पृथ्वी और प्रकृति का एक चक्र पूरा होता है। यहीं से हमारा नव वर्ष प्रारंभ हो जाता है।सिमरन गोयल ने कहा ये वो समय होता है जब प्रकृति नए स्वरूप में होती है।बसंत के बाद खुशनुमा माहौल होता है।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस अवसर पर अनीता गुप्ता, मधु गर्ग, सुषमा खन्ना, अर्चना कंसल, संतोष शर्मा, नीना अग्रवाल, निशा जैन, पारुल अग्रवाल, गुंजन वर्मा, उर्मिला शर्मा उपस्थित थे।



