Khabarwala 24 News Hapur: Hapur (साहिल अंसारी) यूपी के जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के छिजारसी टोल प्लाजा पर रविवार रात एक अधिवक्ता के सहायक के साथ टोल कर्मचारियों द्वारा मारपीट और सोने की अंगूठी छीनने का मामला सामने आया है। अधिवक्ता ने एसपी को शिकायती पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
अधिवक्ता ठाकुर दीपक सिंह चौहान ने अपने शिकायती पत्र में बताया कि रविवार रात उनका छोटा भाई गौरव चौहान दिल्ली एयरपोर्ट पर आ रहा था। उसे लेने के लिए उनका सहायक असीम चौधरी, जो गांव असौड़ा का निवासी है, जा रहा था। छिजारसी टोल प्लाजा पर टेक्निकल कारणों से फास्टैग मशीन ने स्कैन नहीं किया। इसके बाद टोल कर्मचारी विपिन राठी और कुलदीप ने असीम के साथ कथित तौर पर मारपीट की और उसकी सोने की अंगूठी छीन ली। असीम ने जब बात करने की कोशिश की, तो कर्मचारियों ने फोन पर अभद्रता की। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मौके पर असीम की अंगूठी वापस कराई।
थाना प्रभारी का बयान
पिलखुवा के प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि फास्टैग में रुपये नहीं होने के कारण असीम ने स्वेच्छा से टोल कर्मचारी को अपनी अंगूठी दी थी। बाद में टोल शुल्क चुकाकर अंगूठी वापस ले ली गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
टोल के सहायक मैनेजर का पक्ष
छिजारसी टोल प्लाजा के सहायक मैनेजर नितिन राठी ने बताया कि गाड़ी का मैसेज डालने की प्रक्रिया पूरी की गई थी, लेकिन चालक का फोन बंद था। फास्टैग में रुपये नहीं होने के कारण गाड़ी को रोका गया। चालक ने अपनी मर्जी से अंगूठी दी थी और टोल शुल्क चुकाने के बाद उसे वापस ले गया।