Khabarwala 24 News Hapur: यूपी के जनपद हापुड़ (Hapur)जिले के ग्राम असौड़ा में एक शोक सभा में शामिल होने आए उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि आगामी पंचायत चुनाव में कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में जोरदार प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और इसके बाद पार्टी 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाएगी।इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष के यहां पहुंचने पर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।
Hapur में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने अग्निवीर योजना पर केंद्र सरकार को घेरा
अजय राय ने केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना की आलोचना करते हुए कहा कि यह योजना युवाओं का अपमान है। उन्होंने मांग की कि अग्निवीरों को स्थायी नौकरी और सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन दी जाए। उन्होंने कहा, “पांच साल की नौकरी देकर सरकार देश के युवाओं का भविष्य अंधकारमय कर रही है।”
बेंगलुरु हादसे पर दुख जताया
बेंगलुरु में एक कार्यक्रम के दौरान भगदड़ में हुई मौतों पर अजय राय ने गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, “यह घटना अत्यंत दुखद है। हम पीड़ित परिवारों के साथ हैं और उनकी हर संभव मदद के लिए तत्पर हैं।”
यूपी सरकार पर साधा निशाना
उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए राय ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्य समाज हित में नहीं हैं। उन्होंने सरकार से जनता की सेवा और कल्याणकारी कार्यों पर ध्यान देने की अपील की।
शोक सभा में दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने बताया कि अजय राय उनके पारिवारिक मित्र दुष्यंत त्यागी के बड़े भाई स्वर्गीय देवेंद्र त्यागी की शोक सभा में शामिल होने आए थे। प्रदेश अध्यक्ष ने देवेंद्र त्यागी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
पंचायत और विधानसभा चुनाव की रणनीति
अजय राय ने कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव में पूरी ताकत झोंकने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी संगठन को मजबूत कर रही है और पंचायत चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद 2027 के विधानसभा चुनाव में भी जीत का परचम लहराएगी।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर पूर्व विधायक गजराज सिंह, जिला कॉर्डिनेटर अवनीश काजला, जिला कॉर्डिनेटर पोरुष शर्मा, मेरठ कॉर्डिनेटर विशाल वशिष्ठ, विवेक त्यागी, पूर्व धौलाना प्रत्याशी अरविंद शर्मा, पूर्व पीसीसी नवरत्न त्यागी, पूर्व जिलाध्यक्ष सैय्यद अयाजुद्दीन, पूर्व शहर अध्यक्ष दिनेश चंद शर्मा, पूर्व शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल, कुलदीप आत्रेय, मदन सिंह चौहान, जिला पंचायत सदस्य हरिओम चौहान, इकबाल प्रधान, पूर्व जिलाध्यक्ष गाजियाबाद विनीत त्यागी, पूर्व शहर अध्यक्ष मेरठ जाहिद अंसारी, संदीप कुमार, पूर्व प्रदेश सचिव डॉक्टर शोएब, डॉक्टर फराहीम, गौरव गर्ग, जलज तेवतिया, बॉबी त्यागी, कपिल शर्मा, ललित शर्मा पप्पू, भरतलाल शर्मा, गोपाल भारती, सुबोध शास्त्री, यशपाल ढिल्लो, विक्की शर्मा, परवेज, अनूप कर्दम एडवोकेट शहजादा चौधरी, बिजेंद्र त्यागी, नरेंद्र त्यागी , लाल बहादुर, अनुज वाल्मीकि, निसार पठान, मेरठ महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा, समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
