Khabarwala24 Hapur News: हापुड़ कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले एक सीनियर अधिवक्ता को साइबर ठगों ने पुराने सिक्के-नोट खरीदने के बहाने बुरी तरह लूट लिया। कुल 4 लाख 82 हजार रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करवा लिए। अब पुलिस ने केस दर्ज कर ठगों की तलाश शुरू कर दी है।
कैसे हुई ठगी की शुरुआत? (Hapur News)
15 अक्टूबर 2025 को अधिवक्ता सुनील कुमार अग्रवाल के मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद को RBI से मान्यता प्राप्त कंपनी का आदमी बताया और कहा कि आपके पास जो पुराने सिक्के-नोट हैं, हम अच्छे दाम देंगे। विश्वास दिलाने के लिए व्हाट्सएप पर RBI का फर्जी लेटर और सर्टिफिकेट भेज दिया।
अधिवक्ता बातों में आ गए। 15 से 18 अक्टूबर तक अपने और रिश्तेदारों के अकाउंट से 10 अलग-अलग लोगों के खातों में पैसे भेजते रहे। नाम थे – अमन कुमार, रितिक, लोकेश कुमार, अरुण कुमार, समीर क्षेत्री, पंकज सिंह, बब्लू कुमार, विजय सक्सेना, राज सिंह ज्ञानी और शंकर कदयान। कुल 4.82 लाख रुपये ठग हड़प गए।
जीएसटी के नाम पर और मांगे 1.50 लाख (Hapur News)
ठगी के बाद भी ठग नहीं रुके। एक राज सिंह ज्ञानी नाम के आरोपी ने पीड़ित को दोबारा फोन करके कहा – “सर, अब 1.50 लाख रुपये GST के जमा करो, तब सिक्कों का पैसा मिलेगा।” तब अधिवक्ता को समझ आया कि पूरी ठगी हो गई।
पुलिस ने की कार्रवाई (Hapur News)
27 अक्टूबर को अधिवक्ता ने हापुड़ देहात थाने में शिकायत की, फिर एसपी से भी मिले। एसपी ज्ञानंजय सिंह ने तुरंत साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया। सभी बैंक खातों को फ्रीज करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पुलिस मोबाइल नंबर और बैंक डिटेल से ठगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
एसपी की जनता से अपील (Hapur News)
एसपी ने कहा – “यूट्यूब, फेसबुक या कहीं भी पुराने सिक्के-नोट खरीदने का ऐड देखकर कभी पैसे न भेजें। पहले थाने या साइबर सेल से पता कर लें। ऐसे ज्यादातर ऐड फर्जी होते हैं।”
अब अधिवक्ता को इंतजार है कि पुलिस उनकी मेहनत की कमाई वापस दिलवा पाएगी या नहीं।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















