CLOSE AD

Hapur Accident News बस और ट्रैक्टर ट्राली की हुई भिड़ंत, सात घायल; यात्रियों में मची चीख पुकार

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Accident News हाफिजपुर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर सोना पेट्रोल पंप फ्लाई ओवर के ऊपर एक बस की भिड़ंत ट्रैक्टर ट्राॅली से हो गई। हादसे में बस में सवार सात लोग घायल हो गए। घायल को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराकार मामला की जांच शुरू कर दी।

क्या है पूरा मामला (Hapur Accident News)

जानकारी के अनुसार हरदोई से एक बस गुड़गांव जा रही थी। जैसे ही बस हाफिजपुर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर सोना पेट्रोल पंप फ्लाई ओवर के ऊपर पहुंची तो ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ंत हो गई। हादसे होने पर बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी हाफिजपुर विजय कुमार गुप्ता पुलिस टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे की कारण की पुलिस की जांच कर रही है।

Hapur Accident News-
Hapur Accident News-

यह हुए घायल (Hapur Accident News)

पुलिस ने बताया कि इस हादसे में सत्येंद्र कुमार पुत्र रामाधार, निवासी पेठापुर हरदोई, आविद पुत्र अख्तर निवासी असकजपुर थाना दिधोली जिला अमरोहा, नीलम पत्नी आनंद निवासी शाहबाद जिला हरदोई, ध्रुव(7 वर्ष) पुत्र आनन्द निवासी शाहाबाद जिला हरदोई, राजीव कुमार पुत्र रामपाल निवासी कुशवाहा हरदोई, रामाधार पुत्र बलवंत निवासी पेठापुर जिला हरदोई, शिल्पी पत्नी सतेंद्र निवासी पेठापुर जिला हरदोई घायल हो गए हैं।

Hapur Accident News--
Hapur Accident News–

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच (Hapur Accident News)

थाना प्रभारी हाफिजपुर विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News