Khabarwala 24 News Hapur: (साहिल अंसारी) Hapur Accident नगर कोतवाली क्षेत्र के बुलंदशहर रोड स्थित आवास विकास के पास अनियंत्रित कार बिजली पोल से टकराकर पलट गई। इस दौरान महिला सहित दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है।
क्या है पूरा मामला (Hapur Accident)
पुलिस के अनुसार जिला मेरठ के कोरल स्प्रिंग कालोनी निवासी संजीव प्रकाश ने बताया कि मंगलवार की शाम वह अपने परिवार के उत्कर्ष प्रकाश, प्राची, श्वेता व सासविन के साथ कार से बुलंदशहर में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। देर रात लौटते समय जैसे ही उनकी कार बुलंदशहर रोड स्थित मोहल्ला आवास विकास के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर बिजली पोल से टकराकर पलट गई। इसमें प्राची व सासविन घायल हो गए।
मौके पर तुरंत पहुंची पुलिस (Hapur Accident)
कार पलटने की सूचना मिलते ही जदीद चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद क्रेन के माध्यम से कार को हटवाकर सडक़ किनारे खड़ा कराया।
खंभे हटवाने की मांग (Hapur Accident)
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क को पिछले दिनों चौड़ा कर दिया था, लेकिन खंभे सड़क से हटाकर साइड में नहीं लगवाए गए। इससे दुर्घटना का खतरा बढ़ रहा है। जल्द खंभो को सड़क से हटवाया जाए।