Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ की पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हावल में एक ज्वैलरी की दुकान से आभूषण खरीदने आए चार महिला पुरूष ने सामान के साथ-साथ लगभग डेढ़ लाख रुपये के सोने के टाप्स व बाली का पैकेट उड़ा कर रफूचक्कर हो गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों को पकड़न कर आभूषण बरामद करने की गुहार लगाई है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
गांव निडोरी निवासी राहत अली की ग्राम हावल में ज्वैलरी की दुकान है। 29 अक्टूबर को चार अजनबी महिला व पुरुष उनकी दुकान पर आभूषण खरीदने आए थे। सामान खरीदने के साथ-साथ वह वहां से सोने के टाप्स व बाली का पैकेट भी अपने साथ ले गए। कुछ दिन तो दुकानदार को घटना की जानकारी नहीं लगी लेकिन आवश्यकता पड़ने पर जब उसने दुकान पर टाप्स व बाली का पैकेट तलाश किया तो वह नहीं मिला। उसके बाद उसने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में देखा तब उसे पूरी घटना की जानकारी हुई।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की (Hapur)
वारदात की सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई फुटेज को पुलिस ने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में कोतवाली प्रभारी रघुराज सिंह का कहना है कि घटना उनके संज्ञान में नहीं है, तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।



