Khabarwala 24 News Hapur: यूपी के जनपद हापुड़ (Hapur) में सिंभावली थाना क्षेत्र में बड्ढा नहर पुल के पास चेकिंग के दौरान 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया। बदमाश की सिंभावली पुलिस, बिहार एसटीएफ और यूपी एसटीएफ की टीम के साथ मुठभेड़ हुई थी। मारा गया बदमाश बिहार पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मारे गए बदमाश पर डकैती, हत्या समेत अन्य संगीन धाराओं में करीब दो दर्जन मुकदमें दर्ज थे। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से बाइक कार्बाइन की बरामद की है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
सीओ गढ़मुक्तेश्वर वरुण मिश्रा ने बताया कि रविवार रात को सिंभावली थाना प्रभारी सुमित तोमर पुलिस टीम के साथ बड्ढा नहर पुल पर संदिग्ध लोगों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार एक संदिग्ध आता दिखाई दिया। पुलिस ने युवक को रुकने का इशारा किया तो बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए जंगल की ओर भागने का प्रयास किया। इसी बीच एसटीएफ नोएडा और एसटीएफ बिहार की टीम बदमाश का पीछा करते करते वहां पहुंच गई। तीनों टीमों ने जंगल में बदमाश की काॅम्बिंग की तो बदमाश फायरिंग करता रहा। इस पर आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें वह घायल हो गया।

चिकित्सकों ने मृत घोषित किया (Hapur)
पुलिस ने आनन फानन में घायल बदमाश को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बाइक और हथियार बरामद किए।
कौन था मारा गया बदमाश (Hapur)
सीओ ने बताया कि मुठभेड़ में मारा गया बदमाश बिहार के जनपद बेगुसराय थाना साहेबपुर कमाल क्षेत्र के ज्ञानडोल निवासी डब्लू यादव पुत्र सूर्यनारायण यादव उर्फ सूरज यादव है। मारे गए बदमाश की बिहार पुलिस को कई संगीन मामलों में तलाश थी। मारे गए बदमाश पर बिहार के बेगुसराय के डीआईजी ने 18 जुलाई को 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

कार्बाइन के बारे में जानकारी करने में जुटी पुलिस (Hapur )
पुलिस ने बदमाश के कब्जे से कारर्बाइन बरामद की है। कार्बाइन के बारे में पुलिस टीम जानकारी में लगी है कि इसे कहां से चोरी या लूटा गया है। बदमाश को आधुनिक स्वचलित हथियार किसने उपलब्ध कराए और उसके गिरोह में कौन कौन लोग हैं इसके बारे में जानकारी की जा रही है।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा (Hapur)
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की गई है। बदमाश के कब्जे से बरामद की गई बाइक के बारे में पुलिस जानकारी कर रही है। मृतक बदमाश के परिजन को मुठभेड़ के संबंध में सूचना भेजी जा रही है।
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष की हत्या की थी
नोएडा एसटीएफ के अधिकारियों के अनुसार मृतक बदमाश ने हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार उर्फ राकेश कदम का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी थी। विकास कुमार के शव को जमीन में गाड़ दिया गया था। इसके अलावा उसके द्वारा वर्ष 2017 में अपने विरुद्ध गवाही देने वाले महेंद्र यादव की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने आरोपी के पास से एक कार्बाइन, एक पिस्टल, एक तमंचा और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं।
उत्तर प्रदेश : जिला हापुड़ में एनकाउंटर, 50 हजार का इनामी डबलू यादव मारा गया। नोएडा STF, बिहार पुलिस, हापुड़ पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में मारा गया। क्या कहते है STF के अधिकारी देखें@uppstf @Uppolice @bihar_police @hapurpolice #Hapur #Bihar #STF #UttarPradesh #DabluYadav pic.twitter.com/wjQYbamsGs
— khabarwala24 (@khabarwala24) July 28, 2025
हम नेता और डब्लू यादव में पंचायती को लेकर होता था विवाद
साहेबपुरकमाल प्रखण्ड क्षेत्र के ज्ञानटोल और आसपास के कई गांव मे डब्लू यादव की धमक थी। वह पॉलिटिक्स और क्राइम का ऐसा कॉकटेल बनाया था, कि इलाके में उसका वर्चस्व बढ़ता ही जा रहा था। इसके बाद हम नेता राकेश कुमार की बढ़ती लोकप्रियता से डब्लू मन ही मन उसपर आक्रोशित रहने लगा था। हाल ही में राकेश को प्रखंड 20 सूत्री का अध्यक्ष बनाया गया था। इसके बाद उसका पोलिटिकल और सोशल रूप से वह काफी एक्टिव होने लगा था। इसके बाद एक दिन किसी मामले को लेकर राकेश और डब्लू के बीच बहसबाजी हो गई। इसी शाम में फिल्मी स्टाइल में हथियार से लैस होकर डब्लू यादव राकेश के घर पहुंचा। जहां से किडनैप कर उसे दियारा लेकर चला गया। पुलिस के लाख प्रयास के बाद भी उसकी सकुशल बरामदगी न हो सकी थी। इसके बाद उसपर 50 हजार का इनाम घोषित कर दिया गया था।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।