Khabarwala 24 News Hapur:यूपी के जनपद Hapur के सदर कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली रोड पर स्थित ट्रक-ट्रोला बनाने वाली फैक्ट्री में पिछले चार-पांच दिनों से शातिर चोरी की वारदातें हो रही हैं जिसमें एक युवक दबे पांव घुसकर कीमती सामान चुरा ले जा रहा है और अब तक करीब 25 से 30 हजार रुपये का माल पार कर चुका है। सबसे बड़ी बात यह कि चोर की सारी हरकतें फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं जिसके आधार पर पुलिस ने जांच तेज कर दी है और जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
फैक्ट्री मालिक गांव सबली निवासी वसीम ने बताया कि दिल्ली रोड पर चमरी के सामने ट्रक-ट्रोला निर्माण का कारखाना है जहां ट्रोला बनाने के लिए स्पेयर पार्ट्स टूल्स और अन्य कीमती सामग्री रखी जाती है। पिछले चार-पांच दिनों से हर रात एक संदिग्ध युवक फैक्ट्री परिसर में घुसता था और थोड़ा-थोड़ा सामान चुराकर फरार हो जाता था। शुरू में फैक्ट्री कर्मचारियों पर शक हुआ लेकिन जब सीसीटीवी फुटेज चेक की गई तो साफ दिखाई दिया कि एक अज्ञात युवक रात के अंधेरे में दबे पांव आता है सामान उठाता है और चुपके से निकल जाता है।
फुटेज देख हो गए हैरान (Hapur)
चोरी हुआ सामान मुख्य रूप से ट्रोला के पार्ट्स टूलकिट और अन्य छोटे-मोटे उपकरण हैं जिनकी कुल कीमत 25 से 30 हजार रुपये आंकी गई है। जैसे-जैसे चोरी बढ़ती गई वसीम को नुकसान का अहसास हुआ और उन्होंने तुरंत सीसीटीवी चेक करवाया। फुटेज देखते ही वे हैरान रह गए और पुलिस को मामले की जानकारी दी।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच (Hapur)
एसएचओ देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी किया गया सामान बरामद किया जाएगा। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















