Khabarwala 24 News Hapur: Hapurहापुड़ कोतवाली क्षेत्र में मेरठ रोड पर फ्लाईओवर के पास बुधवार को एक चलती कार में अचानक भीषण आग लग गई। कार में सवार तीन युवकों ने फुर्ती दिखाते हुए कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रारंभिक जांच में वायरिंग शॉर्ट सर्किट को आग का कारण बताया जा रहा है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जानकारी के मुताबिक, बुधवार दोपहर एक कार मेरठ रोड से हापुड़ की ओर आ रही थी। जैसे ही कार फ्लाईओवर से उतरी, उसमें अचानक धुआं उठने लगा और कुछ ही पलों में आग की लपटें दिखाई देने लगीं। कार में सवार तीन युवकों ने तुरंत स्थिति भांपकर कार से छलांग लगा दी, जिससे उनकी जान बच गई। इसके बाद आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी तेज थी कि पेट्रोल टैंक में विस्फोट का खतरा मंडराने लगा, जिसके चलते आसपास के लोग डर के कारण नजदीक नहीं गए।
घटना से सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। अन्य वाहन चालकों ने अपने वाहनों को रोक लिया, जिससे दोनों ओर जाम लग गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल केंद्र और पुलिस को सूचना दी।
दमकल और पुलिस की कार्रवाई (Hapur)
सूचना मिलते ही दमकल कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल कर्मियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग का कारण कार की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट प्रतीत होता है। हालांकि, मामले की गहन जांच जारी है। घटना के बाद पुलिस ने कार सवार तीन युवकों की तलाश शुरू की, लेकिन वे मौके पर नहीं मिले। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और कार सवारों की तलाश की जा रही है। उनके मिलने के बाद ही घटना के अन्य पहलुओं का पता लगाया जा सकेगा।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।