Khabarwala 24 News Hapur:उत्तर प्रदेश के हापुड़ (Hapur)जिले में साइबर ठगों ने एक बार फिर अपना जाल बिछाया। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गांधी विहार निवासी जितेंद्र गिरि को टेलीग्राम ग्रुप ‘वू-कॉर्मस-5083’ में जोड़कर ई-कॉमर्स के नाम पर घर बैठे अच्छी कमाई का झांसा दिया गया। ठगों ने दावा किया कि दुनिया भर के आइटम्स को इंटरनेट पर ‘बूस्ट’ करके मोटा मुनाफा कमाया जा सकता है। लालच में आकर जितेंद्र ने कुल 13.97 लाख रुपये निवेश कर दिए, लेकिन न पैसा लौटा और न ही कोई रिटर्न मिला। परेशान पीड़ित ने कोतवाली हापुड़ नगर में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
छोटे निवेश से भरोसा जीतकर बड़ी रकम उड़ाई (Hapur)
- ग्रुप में जोड़ना और लुभाना: 21 सितंबर 2025 को जितेंद्र को टेलीग्राम पर ‘वू-कॉर्मस-5083’ ग्रुप में ऐड किया गया। आरोपी ने खुद को ई-कॉमर्स एक्सपर्ट बताते हुए कहा कि कंपनी दुनिया भर के प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन प्रमोट करके सेल बढ़ाती है, और इससे निवेशकों को डबल-ट्रिपल मुनाफा होता है।
- फर्जी वर्किंग अकाउंट: पीड़ित का अकाउंट ‘wucommunity.com’ साइट पर बनवाया गया। शुरुआत में कंपनी की तरफ से 10 हजार रुपये ‘जोडे’ गए, और 850 रुपये का ‘डेमो प्रॉफिट’ दिखाया गया। आरोपी ने कहा, “जितना निवेश, उतना मुनाफा – रिस्क फ्री!”
- बड़ी ठगी: भरोसा बनते ही विभिन्न माध्यमों (UPI, बैंक ट्रांसफर) से कुल 13,97,088.40 रुपये जमा कराए गए। लेकिन जब विथड्रॉल का समय आया, तो न तो बैलेंस दिखा और न ही पैसे लौटे। जितेंद्र को साइबर फ्रॉड का अहसास हुआ, और वह मानसिक तनाव में आ गया।
पुलिस ने मामले की जांच की शुरू (Hapur)
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट ने बताया, “पीड़ित की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया जा सकता है।
टेलीग्राम पर बढ़ते ई-कॉमर्स/इनवेस्टमेंट स्कैम (Hapur)
यह मामला टेलीग्राम पर चल रहे ‘टास्क स्कैम’ या ‘इनवेस्टमेंट फ्रॉड’ का ताजा उदाहरण है, जहां ठग छोटे ‘प्रॉफिट’ दिखाकर बड़ी रकम ऐंठ लेते हैं। एक्सपर्ट्स के अनुसार, ऐसे ग्रुप्स पोंजी स्कीम पर चलते हैं । नए निवेशकों के पैसे से पुरानों को ‘रिटर्न’ दिखाया जाता है, जो अंत में ढह जाता है।
पुलिस और साइबर विशेषज्ञों की सलाह (Hapur)
- अनजान ग्रुप्स जॉइन न करें; प्राइवेसी सेटिंग्स चेक करें।
- ‘गारंटीड रिटर्न’ वाले ऑफर से बचें – SEBI रजिस्टर्ड प्लेटफॉर्म ही इस्तेमाल करें।
- निवेश से पहले साइट को Google पर सर्च करें; रिव्यूज चेक करें।
- ठगी होने पर तुरंत 1930 पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















