Hapur Khabarwala 24 Hapur News :(गौरव शर्मा) सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव निजामपुर के पास एक खेत में शुक्रवार को ग्रामीणों ने 12 फुट का अजगर देखा। ग्रामीणों का शोर सुनकर मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई। किसी प्रकार ग्रामीणों ने अजगर को पकड़कर वन विभाग की टीम को सूचना दी।
शुक्रवार सुबह को गांव निजामपुर के ग्रामीण अपने-अपने खेतों में काम कर रहे थे। तभी एक खेत में अजगर को देखकर ग्रामीणों ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर मौके पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने बताया कि अजगर करीब 12 फुट का था। जिस देखकर ग्रामीण डर गए। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से जनपद में अजगर निकलने के मामले सामने आ रहे हैं। वन विभाग की टीम अजगर को पकड़ने के लिए निकल गई और उसके बाद इसे जंगल में छोड़ने का काम किया जाएगा।