Khabarwala 24 News Hapur : बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव डेहरा कुटी में चोरों ने एक साथ मीट की पांच दुकानों पर धावा बोला और 10 मुर्गे, पांच बैटरी और गल्ले में रखी नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सोमवार को ज़ब मालिक दुकानों पर पहुंचे तो उन्हें वारदात का पता चला। अब दुकान मालिकों ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव देहरा कुटी की स्याना रोड पर दीपक , गौरी , सचिन , प्रमोद व रंजीत की मीट की शॉप है। सभी दुकानदार रविवार की रात दुकान का ताला लगाकर घर चले गए थे। सोमवार की सुबह जब वह दुकान पर पहुंचे तो सामान बिखरा देख उनके होश उड़ गए। किसी दुकान में चोर कूमल कर दाखिल हुए तो किसी में जंगले के सहारे प्रवेश किया। चोरों ने दुकान में रखे तीस हजार रुपए मूल्य के पांच बैटरी, गल्ले में रखी करीब बीस हजार रुपये और 10 मुर्गे चुराकर फरार हो गए। पांचों दुकानदारों ने मिलकर थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
















