CLOSE AD

राज्यपाल आनंदी बेन कल 20 मार्च  को हापुड़ पहुंचेंगी, विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगी भाग

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala24News Hapur : उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का आज (सोमवार) 20 मार्च  को जनपद में आगमन होगा। वह जिले में करीब सात घंटे जनपद में रहेंगी और विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगी। राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर अफसरों ने तैयारी लगभग पूरी कर ली है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है। कार्यक्रम के दौरान निजामपुर बाईपास से मेरठ तिराहा तक रूट डायवर्जन किया गया है, इन वाहनों को सोना पेट्रोल पंप से होकर निकाला जाएगा।

सुबह दस बजे जिला अस्पताल पहुंचेंगी
जनपद हापुड़ में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 20 मार्च  को करीब सात घंटे तक रहेंगी। सुबह 10 बजे राज्यपाल दस्तोई रोड स्थित जिला अस्पताल पहुंचेंगी, जहां निरीक्षण व स्पेशल केयर यूनिट का उद्घाटन करेंगी। इसके बाद राज्यपाल देहात थाना का निरीक्षण करेंगी। जहां से कार द्वारा ही बाबूगढ़ कैंट जाएंगी।
दोपहर 12:10 बज भाजपा के जिला संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ अशोक बब्ली के साथ बैठक करेंगी। इसके बाद दिल्ली रोड स्थित एसएसवी पीजी कॉलेज में सोलर एंर्जी प्लांट और बायोमैट्रिक मशीन सेवा का उद्घाटन करेंगी। कलक्ट्रेट में समीक्षा बैठक और पिलखुवा हैंडलूम नगरी का भ्रमण करेंगी।
राज्यपाल के निरीक्षण को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली हैं। शहर को चकाचक किया गया है। रविवार को दिनभर डीएम और जिला स्तरीय अधिकारी राज्यपाल के आगमन की तैयारियों में व्यवस्थाओं को दुरस्त करने में जुटे रहे।

AMIT JONNY
AMIT JONNY

इस तरह रहेगा डायवर्जन-
राज्यपाल करीब 40 मिनट तक एसएसवी पीजी कॉलेज में रहेंगी, इसके बाद कलक्ट्रेट में समीक्षा बैठक करेंगी। ऐसे में उनकी सुरक्षा में कोई चूक न हो, इस दौरान निजामपुर बाईपास से हापुड़ की ओर आने वाले वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। सोना पेट्रोल पंप से होकर वाहन निकाले जाएंगे, निजामपुर बाईपास से मेरठ तिराहा तक वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।

सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम-
राज्यपाल के आगमन के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बाहर से एक कंपनी पीएसी और करीब 350 अतिरिक्त पुलिस फोर्स जिले में मुस्तैद रहेगी। इसके अलावा स्थानीय पुलिस भी कड़ी निगरानी रखेगी।–मुकेश मिश्र, एएसपी।
एसएसवी कालेज में सोलर प्लांट व बायोमेट्रिक हाजिरी का करेंगी शुभारंभ
एसएसवी पीजी कालेज के मंत्री अमित अग्रवाल जोनी छावनी वालों ने बताया कि एसएसवी पीजी कालेज की प्रबंध समिति के सामूहिक प्रयास से महाविद्यालय में 65 किलोवाॅट का सोलर प्लान लगाया गया है। इसके साथ ही शासन द्वारा निर्गत निर्देश वर्ष 2022 के सापेक्ष में महाविद्यालय में अध्ययन करीब 4500 छात्र-छात्राों की बायोमेट्रिक हाजिरी विभागवार (ICloud) सिस्टम भी स्थापित हो चुका है। उन्होंने बताया कि एसएसवी कालेज पूरे प्रदेश में अशासकीय महाविद्यालयों में यह कार्य करने वाला प्रथम महाविद्यालय बन गया है। सोलर प्लांट और बायोमेट्रिक हाजिरी का राज्यपाल आनंदी बेन पटेल उद्घाटन करेंगी। कार्यक्रम में सांसद राजेंद्र अग्रवाल, विधायक सदर विजय पाल आढ़ती, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला विशिष्ठ अतिथि होंगी। कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।

कलेक्ट्रेट में करीब 1.5 घंटे रहेंगी राज्यपाल

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल कलेक्ट्रेट में करीब डेढ़ घंटे रहेंगे। वहां लगी प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगी। इसके साथ साथ विभिन्न योजनाओं के पात्रों को योजना का लाभ देंगी। कलेक्ट्रेट में राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर दिन भर तैयारी होती रही। अफसर इसी प्रयास में थे कि कोई कमी न रह जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News