Garh Ganga Mela 2025: NH-9 पर संभल कर निकले, कहीं रूट डायवर्जन न कर दें परेशान, जानिए वैकल्पिक मार्ग

-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Garh Ganga Mela 2025: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में स्थित तीर्थनगरी गढ़मुक्तेश्वर का प्रसिद्ध कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेला 2025 अब करीब आ गया है। हर साल लाखों श्रद्धालु यहां गंगा स्नान करने आते हैं। इस बार मेले को देखते हुए हापुड़ पुलिस ने एक बड़ा ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। ताकि नेशनल हाईवे-9 पर जाम न लगे और सभी लोग आसानी से आ-जा सकें। ट्रैफिक विभाग ने बताया कि 2 नवंबर से 6 नवंबर 2025 तक रूट डायवर्जन लागू रहेगा। यह व्यवस्था मेले के दौरान होने वाली अफरा-तफरी को रोकने के लिए है।

हाईवे पर जाम से पूरी छुट्टी (Garh Ganga Mela 2025)

सीओ ट्रैफिक अभिषेक कुमार ने साफ कहा कि इस बार किसी भी हाल में दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग यानी NH-9 पर जाम नहीं लगने दिया जाएगा। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं होगी। जाम से बचाने के लिए एक पूरा डायवर्जन प्लान बनाया गया है। मेले से पहले ही 2 नवंबर की दोपहर से रूट बदलाव शुरू हो जाएगा। भारी वाहनों को हाईवे पर आने की इजाजत नहीं मिलेगी।

डायवर्जन का समय और वाहनों की कैटेगरी

ट्रैफिक पुलिस ने अलग-अलग वाहनों के लिए समय तय किया है। यहां देखिए टेबल:

वाहन प्रकार लागू होने की तारीख समय अवधि
भारी वाहन / कॉमर्शियल ट्रक 2 नवंबर 2025 दोपहर 12:00 बजे से 6 नवंबर 2025 सुबह 6:00 बजे तक
हल्के वाहन / बस / पिकअप 3 नवंबर 2025 दोपहर 12:00 बजे से 6 नवंबर 2025 सुबह 6:30 बजे तक

इसके अलावा, 4 से 5 नवंबर के बीच जरूरत पड़ने पर जीरो ट्रैफिक भी लागू किया जा सकता है। यानी पूरा रोड खाली रखा जाएगा।

बाहर के जिलों से आने वाले ट्रैफिक का डायवर्जन प्लान

पड़ोसी जिलों से आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग रास्ते बताए गए हैं। ताकि NH-9 पर बोझ न पड़े:

  1. दिल्ली से मुरादाबाद जाने वाले: दिल्ली से डासना होते हुए ईस्टर्न पेरिफेरल रोड, फिर सिकंदराबाद (बुलंदशहर), बुलंदशहर, नरौरा, डिबाई, बबराला, बहजोई, चंदौसी के रास्ते जाएं।
  2. मेरठ से मुरादाबाद जाने वाले: मेरठ से मवाना रोड, मीरापुर, बिजनौर, नगीना, धामपुर, कांठ, छजलैट होते हुए मुरादाबाद पहुंचें।
  3. मुरादाबाद से गाजियाबाद या दिल्ली जाने वाले:
    • एक रास्ता: मुरादाबाद से छजलैट, कांठ, धामपुर, नगीना, बिजनौर, मीरापुर बैराज, मवाना, मेरठ, गाजियाबाद।
    • दूसरा रास्ता: मुरादाबाद या अमरोहा से जोया, नोगांवा सादात, नूरपुर, हल्दौर, बिजनौर, मीरापुर बैराज, मेरठ, गाजियाबाद।
  4. गजरौला से दिल्ली या गाजियाबाद जाने वाले: गजरौला चौपला से मंडी धनौरा, चांदपुर, हल्दौर, बिजनौर, मीरापुर बैराज, मवाना, मेरठ, गाजियाबाद।
  5. मेरठ से बुलंदशहर, संभल या रामपुर जाने वाले: किठौर (मेरठ) से मुदाफरा, टियाला अंडरपास, टटारपुर चौहरा, सोना पेट्रोल पंप (NH-334), गुलावटी, नरौरा, बबराला, बहजोई, चंदौसी।

हापुड़ जिले के अंदर का डायवर्जन प्लान

जिले के अंदरूनी रास्तों पर भी ट्रैफिक को मोड़ा जाएगा:

  1. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान से मुरादाबाद या बरेली जाने वाले भारी वाहन: लाल कुआं, दादरी, सिकंदराबाद, डासना, पेरिफेरल एक्सप्रेसवे, बुलंदशहर, नरौरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चंदौसी। अगर कोई भारी वाहन गलती से छिजारसी टोल प्लाजा पहुंचे, तो उसे वापस मोड़कर एक्सप्रेसवे पर भेजा जाएगा।
  2. गाजियाबाद से मुरादाबाद या बरेली जाने वाले: सोना पेट्रोल पंप, गुलावटी, बुलंदशहर, नरौरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चंदौसी।
  3. हापुड़ से बुलंदशहर, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली जाने वाले: सोना पेट्रोल पंप, गुलावटी, बुलंदशहर, नरौरा, बबराला, बहजोई, चंदौसी।
  4. अलीगढ़ या बुलंदशहर से मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, हरिद्वार, देहरादून जाने वाले भारी वाहन: सोना पेट्रोल पंप, टटारपुर चौहरा, टियाला अंडरपास।
  5. मेरठ से बुलंदशहर या अलीगढ़ जाने वाले: टियाला अंडरपास, टटारपुर चौहरा, सोना पेट्रोल पंप, गुलावटी।
  6. दिल्ली से शाहजहांपुर, बरेली, लखनऊ जाने वाली लंबी दूरी की बसें और पिकअप: स्याना, बुलंदशहर, नरौरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चंदौसी।

सुरक्षा और ट्रैफिक कंट्रोल की पूरी तैयारी (Garh Ganga Mela 2025)

गढ़ गंगा मेले में NH-9 और आसपास के मुख्य रास्तों पर बैरियर, साइन बोर्ड, डायवर्जन गेट लगाए जाएंगे। ट्रैफिक पुलिसकर्मी स्पेशल ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। हापुड़ पुलिस ने सभी श्रद्धालुओं और यात्रियों से अपील की है कि सिर्फ बताए गए रास्तों का ही इस्तेमाल करें। मेले वाले इलाके में भारी वाहन, ट्रक, कंटेनर या ट्रैक्टर-ट्रॉली को आने की सख्त मनाही है।

हल्के वाहन भी सिर्फ पुलिस की गाइडेंस से चलेंगे। सीओ ट्रैफिक अभिषेक कुमार ने कहा, “गढ़ गंगा मेला यूपी के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक है। हमारी कोशिश है कि हर श्रद्धालु बिना किसी दिक्कत के गंगा स्नान कर सके। हाईवे पर जाम बिल्कुल नहीं लगेगा। सभी विभाग मिलकर इस प्लान को अच्छे से लागू करेंगे।”

यह ट्रैफिक एडवाइजरी सभी के लिए जरूरी है। अगर आप गढ़मुक्तेश्वर जा रहे हैं या NH-9 से गुजर रहे हैं, तो इन रास्तों को ध्यान में रखें। मेले का मजा लें, लेकिन ट्रैफिक नियमों का पालन करें। पुलिस की मदद से सब कुछ सुचारु रूप से चलेगा।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi  से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

Breaking News

-Advertisement-