Ganga expressway इंडस्ट्रियल काॅरिडोर बनने से उद्योगों के साथ मिलेगा रोजगार

-Advertisement-
-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News Garhmukteshwar (Hapur):Ganga expressway(अमजद खान) गाजियाबाद, नोएडा समेत अन्य महानगरों की तर्ज पर अब जनपद के तहसील गढ़मुक्तेश्वर के बहादुरगढ़ क्षेत्र में जल्द उद्योग लगेंगे। विभिन्न उद्योग स्थापित होने से जहां क्षेत्र का विकास होगा, वहीं रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। इसकी वजह है मेरठ से प्रयागराज तक जाने वाले गंगा एक्सप्रेस वे किनारे इंडस्ट्रियल काॅरिडोर (औद्योगिक गलियारा) का विकसित होना है।

क्या है पूरा मामला (Ganga expressway)

जिला प्रशासन के प्रयास से किसानों ने इंडस्ट्रियल काॅरिडोर के लिए भूमि बैनामे कराने का काम भी शुरू करा दिया है। हालांकि चुनाव के दौरान बैनामों की रफ्तार कुछ रुक गई थी, लेकिन एक बार फिर से अधिकारियों ने किसानों के पास पहुंचकर किसानों से शीघ्र ही बैनामा करने की अपील की है। बता दें कि अभी तक 45 से अधिक किसानों ने अपनी भूमि का बैनामा करा लिया है।

Ganga expressway
Ganga expressway

जारी हो चुकी है धनराशि (Ganga expressway)

उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण(यूपीडा) द्वारा गढ़मुक्तेश्वर में गंगा एक्सप्रेस वे के किनारे की भूमि का अधिग्रहण किया जाना है। शासन ने फरवरी के पहले सप्ताह में 25 करोड़, मार्च के पहले सप्ताह में लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लगने से पहले 25 करोड़ रुपये जारी किए थे। जिसके बाद से बैनामे की प्रक्रिया जारी है। कई किसानों ने बैनामे भी कराए हैं। आपको बता दें कि बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव बाहपुर ढेहरा, चचावली, बहना सदरपुर की जमीन में यह इंडस्ट्रियल काॅरिडोर बनना है।

उद्यमियों को माल लाने ले जाने में मिलेगी सहूलियत (Ganga expressway)

गंगा एक्सप्रेस वे पर इंडस्ट्रियल काॅरिडोर बनने पर गांवों में आर्थिक और औद्योगिक सम्पन्नता के द्वार खुलेंगे। लोग लघु और कुटीर उद्योग लगाकर खुद के साथ अन्य लोगों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध करा सकेंगे और तैयार माल की बिक्री और कच्चे माल की आपूर्ति में सुगमता रहेगी।

क्या कहती है अधिकारी (Ganga expressway)

तहसीलदार सीमा सिंह का कहना है कि मेरठ से प्रयागराज तक जाने वाले गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण जनपद हापुड़ में तेजी से चल रहा है। गंगा एक्सप्रेस वे के किनारे ही इंडस्ट्रियल काॅरिडोर भी विकसित किया जाना है। इस कार्य को पूरा करने के लिए की जिम्मेदारी यूपीडा को सौंपी गई है। क्षेत्र के गांव बरारी, आलमनगर समेत चार गांवों के किसानों की करीब 126 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना है।

क्षेत्र का होगा विकास

उन्होंने बताया कि इंडस्ट्रियल काॅरिडोर विकसित होगा तो, यहां पर भी महानगरों की तरह उद्योग धंधे विकसित होंगे । जिसमें क्षेत्र का विकास होगा । भूमि बैनामे का कार्य शुरू हो चुका है। काफी किसानों ने बैनामें कराएं हैं। वहीं अन्य भी बैनामे कराने के लिए सहमति दे चुके हैं। इसको लेकर सहमति पत्र भी मिले हैं। इंडस्ट्रियल काॅरिडोर का निर्माण जल्द शुरू हो जाएगा।

Ganga expressway इंडस्ट्रियल काॅरिडोर बनने से उद्योगों के साथ मिलेगा रोजगार Ganga expressway इंडस्ट्रियल काॅरिडोर बनने से उद्योगों के साथ मिलेगा रोजगार Ganga expressway इंडस्ट्रियल काॅरिडोर बनने से उद्योगों के साथ मिलेगा रोजगार Ganga expressway इंडस्ट्रियल काॅरिडोर बनने से उद्योगों के साथ मिलेगा रोजगार Ganga expressway इंडस्ट्रियल काॅरिडोर बनने से उद्योगों के साथ मिलेगा रोजगार Ganga expressway इंडस्ट्रियल काॅरिडोर बनने से उद्योगों के साथ मिलेगा रोजगार Ganga expressway इंडस्ट्रियल काॅरिडोर बनने से उद्योगों के साथ मिलेगा रोजगार Ganga expressway इंडस्ट्रियल काॅरिडोर बनने से उद्योगों के साथ मिलेगा रोजगार

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-