खबरवाला 24 न्यूज हापुड़: प्रयागराज में छह जनवरी से शुरू होने वाले माघ मेले को लेकर जिले की करीब तीस फैक्ट्रियों की निगरानी होगी ताकि गंगा में दूषित पानी न जाए। इसको लेकर फैक्ट्री स्वामियों को नोटिस जारी कर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। निगरानी समिति का भी गठन किया गया है, जो स्थलीय निरीक्षण भी करेगी।
प्रत्येक वर्ष माघ मेले को लेकर सरकार गंगा में दूषित होने से बचाने के लिए निर्देश जारी करती है। इस बार भी माघ मेले को लेकर आवश्यक निर्देश दिए हैं। जिस पर जिला प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी गंभीर हैं और शासन के निर्देश के अनुसार आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं।
जिले में करीब 30 फैक्ट्री संचालकों को इस संबंध में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नोटिस जारी किए हैं। माघ मेला 18 फरवरी तक चलेगी। इस दौरान हापुड़ जिले की फैक्ट्रियों की निगरानी कर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी प्रकार से दूषित पानी गंगा में न जाए। फैक्ट्री स्वामियों को निर्देश दिए गए हैं कि फैक्ट्रियों में ईटीपी प्लांट दुरुस्त रहें। आन लाइन मानटरिंग सिस्टम चालू रहे। नियमों और मानकों के अनुसार ही फैक्ट्रियों का संचालन किया जाए। केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड और उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी गाईडलाइनों का पालन किया जाए।
स्नान की यह हैं तिथि
छह जनवरी को पौष पूर्णिमा
14 व 15 जनवरी को मकर सक्रांति
21 जनवरी को मोनी अमावस्या
26 जनवरी को वसंत पंचमी
5 फरवरी को माघी पूर्णिमा


