Hapur News लायंस क्लब के मैडिकल कैंप में चिकित्सकों द्वारा की गई जांच

-Advertisement-
-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Hapur News Khabarwala 24 News Hapur: लायंस क्लब के तत्वावधान में आर्य समाज मंदिर मे निःशुल्क मैडिकल कैंप का आयोजन किया गया। धर्मशीला हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा टेस्टिंग की गई बड़ी संख्या मे क्लब के सदस्यों और शहर की जनता ने इस निशुल्क मेडिकल कैंप का फायदा उठाया ।

शिविर मे ब्लड प्रैशर , वज़न की जांच , बी एम डी , ईसीजी , कैंसर स्क्रीनिंग – मैमोग्राफी, पैप स्मीयर, चेस्ट एक्सरे , स्त्री रोग विशेषज्ञ से परामर्श , जनरल फिज़िशियन से परामर्श आदि जांच निःशुल्क की गई। जिसकी अन्य हॉस्पिटलों में कीमतें लगभग पच्चीस सौ है और जो स्कैन ,टेस्टिंग ,एक्सरे किया गया उसकी कीमत लगभग पाँच सौ रुपए है जो कि धर्मशीला हॉस्पिटल व लायंस क्लब द्वारा निःशुल्क सेवा दी गई ।

डॉ आशीष अग्रवाल (डेंटल रेजीडेंसी के हेड ऑफ डिपार्टमेंट) ने रोगियों की जांच की। दंत एवं मुख रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष अग्रवाल ने कैंप में करीब 100 लोगो की जांच की जिनको लगभग 80 प्रतिशत लोगो के मुंह में पायरिया की समस्या मिली, काफी लोगो के दांत गले हुए मिले जिनको फिलिंग करके ठीक किया जा सकता है

आगे भी लगाएं जाएंगे शिविर

लायन सुरेश गुप्ता ने कहा की इस तरह के कैंप शहर मे लायंस क्लब लगातार रूप से लगा रहा है और आगे भी इसी तरह से लगता रहेगा ।

26 अगस्त को होगा प्याऊ का उद्घाटन

लायन अध्यक्ष सचिन सिंघल (एस.एम.) ने कहा की 26 अगस्त को लायंस क्लब द्वारा स्थाई प्रोजेक्ट प्रथम लायंस प्याई का उद्घाटन किया जायेगा । उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्यों को करने में लायंस क्लब हमेशा से अग्रणी भूमिका में रहा है और आगे भी रहेगा। उन्होंने शिविर में आए सभी चिकित्सकों, स्टाफ व गणमान्य लोगों के साथ साथ क्लब के पदाधिकारी और सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

यह रहे मौजूद

आनंद आर्य , रविंद्र गर्ग ,नरेश शर्मा ,अशोक गुप्ता , राकेश गर्ग , अजय मित्तल , डी.के. वशिष्ट , अतुल गुप्ता , प्रदीप गुप्ता , अनिल गुप्ता (टीटू ), नील कमल कोहली , संजीव गोयल , संजय कृपाल , विजय कृषक गोयल , राकेश वर्मा, राजीव सिंघल , अतुल गोयल , राकेश वर्मा , राजीव सिंघल , अजय अग्रवाल , पुनीत मित्तल , अखिलेश गर्ग , अनुज जैन, ध्रुव आदि सदस्य मौजूद थे।

Hapur news लायंस क्लब के मैडिकल कैंप में चिकित्सकों द्वारा की गई जांच Add Hapur news लायंस क्लब के मैडिकल कैंप में चिकित्सकों द्वारा की गई जांच Hapur news लायंस क्लब के मैडिकल कैंप में चिकित्सकों द्वारा की गई जांच Hapur news लायंस क्लब के मैडिकल कैंप में चिकित्सकों द्वारा की गई जांच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-