Khabarwala24 News Garhmukhteshwar (Hapur) : Dr. Ambedkar देव मैमोरियल पब्लिक स्कूल में ‘भारत रत्न’,संविधान शिल्पी,डॉ.भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि ‘महापरिनिर्वाण दिवस’रूप में मनाई गई। विद्यालय में नन्हे मुन्ने बच्चों ने बाबा साहब के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
विद्यालय प्रबंधक राजेंद्र चौधरी ने महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर समस्त छात्र-छात्राओं को अपनी महान् व्यक्तित्व डा. भीमराव आंबेडकर के विषय में बताया कि उनका संपूर्ण जीवन समतामूलक समाज की स्थापना व लोक- कल्याण के लिए समर्पित रहा। वह शिक्षा को हमेशा महत्व देते थे, तथा छात्र-छात्राओं से कहा करते थे कि शिक्षा शेरनी का वह दूध है जो पिएगा, वही दहाड़ेगा। प्रधानाचार्य मंजु चौधरी ने भी छात्रों से उनके जीवन के महान गुणों को अपने जीवन में उतारने की सीख दी।
यह रहे मौजूद (Dr. Ambedkar)
इस मौके पर विद्यालय उप प्रधानाचार्य युधिष्ठिर यादव, स्कूल कोऑर्डिनेटर योगेंद्र सिंह, डॉ दीपक शर्मा, प्राइमरी विंग कोऑर्डिनेटर सुमैया निसार, पुष्पेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।
