Khabarwala24 News Hapur :DM जनपद में 23 दिसंबर को किसान दिवस का आयोजन किया जाएगा। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जन्मस्थली ग्राम नूरपुर में किसान सम्मान दिवस समारोह एवं किसान मेला प्रदर्शनी/कृषक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
DM ने क्या दिए निर्देश
डीएम प्रेरणा शर्मा ने बताया है कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस 23 दिसंबर को किसान सम्मान दिवस समारोह एवं किसान मेला प्रदर्शनी/कृषक कार्यशाला का आयोजन ग्राम नूरपुर मढ़ैया में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के ग्राउंड किया जाएगा। यह आयोजन सुबह दस बजे से किया जाएगा। जिसमें कृषि एवं संबंधित विभागों यथा सहकारिता, उद्यान, मत्स्य, दुग्ध विकास, गन्ना आदि विभागों को किसान सम्मान दिवस कार्यक्रम एवं किसी गोष्ठी में सक्रिय सहभागिता किया जाना सुनिश्चित करे।
स्टाल लगाकर किसानों को देंगे जानकारी (DM)
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि किसान सम्मान दिवस समारोह/कृषि मेला प्रदर्शनी स्थल पर संबंधित विभाग अपनी योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु स्टाल लगाएं एवं स्वय उपस्थित होकर विभाग की योजनाओं को बारे में किसानों को जानकारी देना सुनिश्चित करेंगे।
