Khabarwala 24 News Hapur: दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला परिसर में जैन धर्म के धार्मिक अनुष्ठान के दौरान चोरी हुए करोड़ों रुपये के सोने-हीरे जड़े कलश मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और हापुड़ देहात पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के थाना देहात क्षेत्र की वैशाली कालोनी से आरोपी भूषण वर्मा को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में भूषण ने सनसनीखेज खुलासा किया कि चोरी में एक नहीं, बल्कि तीन कीमती कलश शामिल थे, जिनमें से एक पुलिस ने बरामद कर लिया है। शेष दो कलशों की तलाश में गाजियाबाद और आसपास के इलाकों में छापेमारी जारी है।
सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा गया आरोपी (Hapur)
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने लाल किला परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच के बाद संदिग्ध की पहचान की। फुटेज में एक व्यक्ति धोती और चुन्नी पहने कलश को झोले में छिपाकर ले जाता दिखा। इसी आधार पर पुलिस हापुड़ पहुंची और भूषण वर्मा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में भूषण ने स्वीकार किया कि उसने सोची-समझी साजिश के तहत चोरी को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक, भूषण जैन समुदाय से संबंधित नहीं है, लेकिन उसने जैन धार्मिक परिधान पहनकर भीड़ में घुलने-मिलने की रणनीति अपनाई ताकि किसी को शक न हो।
दिल्ली : लाल किला परिसर से एक करोड़ रुपए कीमत का कलश चुराने वाला गिरफ्तार। आरोपी का नाम भूषण वर्मा बताया जा रहा। हापुड़, यूपी से गिरफ्तारी हुई है।#Delhi #Hapur #HapurNews #RedFort #DelhiRedFort #DelhiPolice pic.twitter.com/DB1KwzudZJ
— khabarwala24 (@khabarwala24) September 8, 2025
बरामद हुआ एक कीमती कलश (Hapur)
पुलिस ने भूषण वर्मा से 760 ग्राम सोने और 150 ग्राम हीरे, माणिक्य, और पन्ना जड़े एक कलश को बरामद किया है, जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपये आंकी गई है। यह कलश विश्व शांति के लिए आयोजित जैन धार्मिक अनुष्ठान का हिस्सा था और इसका धार्मिक महत्व जैन समुदाय के लिए अत्यधिक है। पुलिस अब बाकी दो कलशों की तलाश में गाजियाबाद और आसपास के इलाकों में छापेमारी कर रही है। साथ ही, अन्य दो संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं।
चोरी की घटना और सुरक्षा पर सवाल (Hapur)
यह चोरी 3 सितंबर को लाल किला परिसर के 15 अगस्त पार्क में आयोजित जैन धार्मिक समारोह के दौरान हुई थी। इस कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल थे। स्वागत समारोह के दौरान हुई अफरा-तफरी का फायदा उठाकर भूषण वर्मा ने कलशों को बैग में डालकर फरार हो गया। पुलिस के अनुसार, भूषण कई दिनों से धोती-कुर्ता पहनकर आयोजन स्थल पर मंडरा रहा था और उसने लोगों के बीच घुल-मिलकर भरोसा हासिल किया था। इस घटना ने लाल किले जैसे हाई-सिक्योरिटी जोन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
यह भी पढ़ें.. कौन है भूषण वर्मा? जिसने जैन मुनि बनकर लाल किला में की चोरी, झोले में हीरे-मोती जड़ा 1 करोड़ का कलश ले उड़ा
जैन समुदाय में आक्रोश (Hapur)
जैन समुदाय ने इस चोरी को अपनी धार्मिक आस्था पर हमला बताया है। आयोजक सुधीर जैन, जिनके पास ये कलश थे, ने कहा, “यह सिर्फ सोने-हीरे का मसला नहीं है, बल्कि हमारी आस्था का प्रतीक है।” समुदाय ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है और आयोजन स्थल पर लापरवाह सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई है।
पुलिस की कार्रवाई और भविष्य की योजना (Hapur)
दिल्ली पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और फेस रिकग्निशन तकनीक सहित अन्य तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर अन्य संदिग्धों की तलाश कर रही है। उत्तरी दिल्ली के डीसीपी राजा बन्थिया ने कहा, “हम जल्द ही बाकी आरोपियों को गिरफ्तार करेंगे और सभी चोरी हुए कलश बरामद करेंगे।” पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।