Khabarwala24 Delhi Red Fort Blast: दिल्ली के लाल किला इलाके में सोमवार को आई-20 कार में हुए जोरदार विस्फोट ने पूरे देश को हिला दिया। इस ब्लास्ट में कई लोग मारे गए और कई घायल हो गए। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल अब इस दिल्ली लाल किला विस्फोट की जांच में जुटी हुई है।
बात यहीं खत्म नहीं हुई, अब ये केस उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के पिलखुवा तक पहुंच गया है। यहां GS मेडिकल कॉलेज में छापेमारी कर एक डॉक्टर को हिरासत में ले लिया गया। ये डॉक्टर जम्मू-कश्मीर का रहने वाला है और संदेह है कि इसका ताल्लुक दिल्ली ब्लास्ट से हो सकता है।
लाल किला ब्लास्ट: सोमवार का वो खौफनाक हादसा (Delhi Blast)
बीते सोमवार को दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला इलाके में एक आई-20 कार में अचानक धमाका हो गया। ये विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के लोग दहशत में भागने लगे। शुरुआती खबरों के मुताबिक, इस हादसे में कम से कम पांच लोगों की जान चली गई और दर्जनों लोग जख्मी हुए। दिल्ली पुलिस ने तुरंत इलाके को सील कर दिया और फॉरेंसिक टीम बुला ली।
ये केस इतना संवेदनशील है कि नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) और अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी इसमें कूद पड़ी हैं। पुलिस का कहना है कि ये एक सुनियोजित साजिश लग रही है, जिसमें IED जैसे विस्फोटक का इस्तेमाल हुआ। लाल किला विस्फोट की वजह से दिल्ली में सिक्योरिटी अलर्ट बढ़ गया है। अब सवाल ये है कि इस ब्लास्ट के पीछे कौन है? जांच के दायरे में कई राज्यों के नाम आ रहे हैं।
GS मेडिकल कॉलेज पर छापा: डॉ. फारुख अहमद डार हिरासत में (Delhi Blast)
बुधवार देर रात दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम ने हापुड़ के पिलखुवा में बने GS मेडिकल कॉलेज पर धावा बोल दिया। रात के करीब दो बजे ये छापेमारी शुरू हुई, जिससे कैंपस में हड़कंप मच गया। टीम ने प्रसूति विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. फारुख अहमद डार को हिरासत में ले लिया। डॉ. डार जम्मू-कश्मीर के गूडगम इलाके के मीरिपोर बीरवाह गांव के रहने वाले हैं। वो पिछले डेढ़ साल से इसी कॉलेज के कैंपस में रह रहे थे।
पुलिस ने मौके पर ही उनसे आधा घंटा पूछताछ की, फिर उन्हें दिल्ली ले गई। सबसे खास बात, डॉक्टर का लैपटॉप और पेन ड्राइव भी जब्त कर ली गई। स्पेशल सेल को शक है कि इन डिवाइसेज में दिल्ली लाल किला ब्लास्ट से जुड़े क्लू मिल सकते हैं। हालांकि, स्थानीय पुलिस वाले अभी चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन सूत्र बताते हैं कि डॉ. डार के तार इस विस्फोट से जुड़ सकते हैं।
डॉक्टर फारुख की बैकग्राउंड: पढ़ाई से नौकरी तक का सफर (Delhi Blast)
डॉ. फारुख अहमद डार की जिंदगी पर नजर डालें तो वो एक सामान्य डॉक्टर लगते हैं। उन्होंने 2016 में जम्मू के आचार्य श्रीचंद कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस से MBBS की डिग्री हासिल की। फिर 2022 में श्रीनगर के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज से MD (प्रसूति रोग) पूरी की। पढ़ाई के बाद वो NCR के फरीदाबाद में अल फलाह यूनिवर्सिटी जॉइन कर गए। वहां 6 अक्टूबर 2022 से 5 अप्रैल 2024 तक उन्होंने काम किया।
उसके बाद 6 अप्रैल 2024 से GS मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर बन गए। कैंपस में वो मरीजों को देखते थे और स्टाफ के साथ मिलजुल कर रहते थे। सहकर्मियों का कहना है, “डॉ. साहब बहुत मिलनसार इंसान हैं। कभी कोई शक की बात नहीं लगी।” लेकिन अब दिल्ली पुलिस ब्लास्ट इन्वेस्टिगेशन में उनके फोन रिकॉर्ड्स, ईमेल और सोशल मीडिया चेक कर रही है। फरीदाबाद कनेक्शन भी जांच के दायरे में है, क्योंकि ब्लास्ट के तार हरियाणा से जुड़े बताए जा रहे हैं।
जांच का जाल: सहारनपुर से जम्मू-कश्मीर तक फैला नेटवर्क (Delhi Blast)
दिल्ली लाल किला विस्फोट की जांच अब कई राज्यों में फैल चुकी है। पुलिस को शक है कि इसके पीछे एक बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है। तार उत्तर प्रदेश के सहारनपुर और कानपुर से लेकर जम्मू-कश्मीर, हरियाणा के फरीदाबाद तक जाते हैं। अब हापुड़ का GS मेडिकल कॉलेज भी इस चेन का हिस्सा बन गया। स्पेशल सेल कई संदिग्धों को पकड़ चुकी है और उनसे सख्ती से पूछताछ हो रही है।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये टेररिस्ट एक्टिविटी हो सकती है, जिसमें लोकल कनेक्शन्स का इस्तेमाल हुआ। दिल्ली पुलिस ने अलर्ट जारी किया है कि कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत रिपोर्ट करें। फिलहाल, डॉ. फारुख से पूछताछ जारी है और जल्द ही नई डिटेल्स सामने आ सकती हैं।
इस दिल्ली ब्लास्ट न्यूज ने पूरे देश में सनसनी फैला दी है। सुरक्षा एजेंसियां 24×7 काम कर रही हैं ताकि ऐसा हादसा दोबारा न हो। हम उम्मीद करते हैं कि जल्द ही असली गुनहगारों का पर्दाफाश हो जाएगा।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















