Khabarwala 24 News Hapur Cyber Crime: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के कोतवाली क्षेत्र में साइबर अपराध का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक अज्ञात व्यक्ति ने मोदीनगर रोड के एक मोहल्ला निवासी महिला की इंस्टाग्राम आईडी हैक कर ली। आरोपी ने महिला की निजी फोटो और वीडियो डाउनलोड कर उनके साथ छेड़छाड़ की और उन्हें आपत्तिजनक बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इतना ही नहीं, आरोपी ने पीड़िता को मैसेज भेजकर ब्लैकमेल भी किया, जिससे वह मानसिक रूप से आहत हो गई। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा Cyber Crime मामला
मोदीनगर रोड के एक मोहल्ले में रहने वाली पीड़िता ने कोतवाली हापुड़ नगर में दर्ज अपनी शिकायत में बताया कि उसका इंस्टाग्राम पर एक अकाउंट है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी आईडी हैक कर उसकी निजी फोटो और वीडियो चुरा लिए। आरोपी ने इन फोटो और वीडियो में डिजिटल छेड़छाड़ कर उन्हें अश्लील और आपत्तिजनक बना दिया। इसके बाद, इन आपत्तिजनक सामग्रियों को एक फर्जी इंस्टाग्राम आईडी से वायरल कर दिया गया, जो कथित तौर पर “आईपीएस राहुल प्रताप” के नाम से बनाई गई थी।
आरोपी ने पीड़िता को मैसेज के जरिए धमकियां दीं और ब्लैकमेल करने की कोशिश की। इस साइबर हमले से पीड़िता की सामाजिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा और वह मानसिक तनाव का शिकार हो गई। पीड़िता ने इसकी शिकायत हापुड़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ज्ञानंजय सिंह से की, जिनके आदेश पर कोतवाली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की।
पुलिस जांच में जुटी (Cyber Crime)
कोतवाली हापुड़ नगर के थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट और संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस साइबर सेल (Cyber Crime Cell) की मदद से उस फर्जी इंस्टाग्राम आईडी की जांच कर रही है, जिसके जरिए आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट की गई। थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि आरोपी की पहचान जल्द की जाएगी और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
पुलिस तकनीकी संसाधनों और इंस्टाग्राम के लॉगिन डेटा का विश्लेषण कर आरोपी का पता लगाने में जुटी है। साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि फर्जी आईडी को “आईपीएस राहुल प्रताप” के नाम से बनाकर आरोपी ने किसी वरिष्ठ अधिकारी की छवि खराब करने की कोशिश तो नहीं की।
पुलिस ने की अपील (Cyber Crime)
थाना प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह ने लोगों से अपील की है कि वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को सुरक्षित रखें और अज्ञात लिंक या मैसेज पर क्लिक करने से बचें। उन्होंने यह भी कहा कि साइबर अपराध (Cyber Crime) की शिकायत तुरंत पुलिस को दर्ज करानी चाहिए ताकि समय रहते कार्रवाई हो सके। पुलिस ने साइबर सेल (Cyber Cell) को इस मामले में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं ताकि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।