CLOSE AD

Cyber Crime नवनिर्मित साइबर थाने का एडीजी और आईजी ने किया निरीक्षण

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Cyber Crime यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के बाद जनपद हापुड़ में साइबर थाना का निर्माण शुरू हो गया है। मेरठ रोड स्थित साइलो प्रथम चौकी में साइबर थाना बनाया जा रहा है। एडीजी व आइजी ने नवनिर्मित थाने का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मेरठ जोन एडीजी राजीव सभरवाल व आइजी नचिकेता झा ने नव निर्मित साइबर थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसपी अभिषेक वर्मा ने दोनों अधिकारियों को साइबर थाने के संबंध में जानकारी दी।

प्रत्येक जनपद में खुल रहा है साइबर अपराध थाना (Cyber Crime)

साइबर अपराधियों का मकड़‌जाल तेजी से फैलता जा रहा है। ठगों के लिए अपराधी नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं। दूर-दराज के प्रदेश में बैठकर लोगों अपना शिकार बना रहे हैं। साइबर अपराधी इतने शातिर हैं कि उनके झांसे में आकर आए- दिन लोग अपनी कमाई गंवा रहे हैं।

ऐसे में शासन लगातार साइबर अपराध पर शिकंजा करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। पिछले दिनों यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घोषणा के बाद प्रदेश के प्रत्येक जिले में साइबर अपराध थाना स्थापित किए जाने को कवायद शुरू कर दी गई थी। जिले में अभी तक पुलिस आफिस के भवन में साइबर सेल संचालित हो रहा है।

Cyber Crime1
Cyber Crime1

हाईटेक कंप्यूटर व साफ्टवेयर होंगे (Cyber Crime)

साइबर थाने में हाईटेक कंप्यूटर व साफ्टवेयर होगे। जिनकी सहायता से साइबर अपराधियों की धरपकड़ की जाएगी। तकनीक क्षेत्र में परिपक्व थानेदार व पुलिसकर्मियों की तैनाती यहां की जाएगी। थाना बनने से पीड़ितों की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई होगी। ।

फ्राड होने पर अपराधी व पीड़ित के खाते को सीज कराना, इंटरनेट मीडिया संबंधी शिकायती पर त्वरित कार्रवाई, थाने पर सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के अंतर्गत दर्ज मुकदमों के विवेचकों को तकनीकी सहायता प्रदान करना, साक्ष्य संरक्षण व साइबर अपराध से संबंधित प्राप्त प्रार्थना पत्र की जांच कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। साथ ही साइबर अपराध में संलिप्त, फर्जी नाम, आइडी पर खोले गए बैंक खातों में दिए गए मोबाइल नंबर को ब्लाक कराने की समेत अन्य कार्रवाई की जाएगी।

यह रहे मौजूद

इस अवसर पर एसपी अभिषेक वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल, साइबर सेल प्रभारी विनोद पांडेय समेत अनेक पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

Cyber Crime नवनिर्मित साइबर थाने का एडीजी और आईजी ने किया निरीक्षण Cyber Crime नवनिर्मित साइबर थाने का एडीजी और आईजी ने किया निरीक्षण

add
add

Cyber Crime नवनिर्मित साइबर थाने का एडीजी और आईजी ने किया निरीक्षण Cyber Crime नवनिर्मित साइबर थाने का एडीजी और आईजी ने किया निरीक्षण Cyber Crime नवनिर्मित साइबर थाने का एडीजी और आईजी ने किया निरीक्षण Cyber Crime नवनिर्मित साइबर थाने का एडीजी और आईजी ने किया निरीक्षण Cyber Crime नवनिर्मित साइबर थाने का एडीजी और आईजी ने किया निरीक्षण Cyber Crime नवनिर्मित साइबर थाने का एडीजी और आईजी ने किया निरीक्षण Cyber Crime नवनिर्मित साइबर थाने का एडीजी और आईजी ने किया निरीक्षण Cyber Crime नवनिर्मित साइबर थाने का एडीजी और आईजी ने किया निरीक्षण Cyber Crime नवनिर्मित साइबर थाने का एडीजी और आईजी ने किया निरीक्षण Cyber Crime नवनिर्मित साइबर थाने का एडीजी और आईजी ने किया निरीक्षण Cyber Crime नवनिर्मित साइबर थाने का एडीजी और आईजी ने किया निरीक्षण Cyber Crime नवनिर्मित साइबर थाने का एडीजी और आईजी ने किया निरीक्षण Cyber Crime नवनिर्मित साइबर थाने का एडीजी और आईजी ने किया निरीक्षण Cyber Crime नवनिर्मित साइबर थाने का एडीजी और आईजी ने किया निरीक्षण Cyber Crime नवनिर्मित साइबर थाने का एडीजी और आईजी ने किया निरीक्षण Cyber Crime नवनिर्मित साइबर थाने का एडीजी और आईजी ने किया निरीक्षण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News