Hapur Khabarwala 24 Hapur News:गौरव शर्मा: गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के नक्का कुआं के पास लगी रामलीला के मेले में एक ठेकेदार ने करीब 20 लाख की बिजली चोरी करके बांट दी। खास बात है कि इस मेले के उद्धाटन करने में ऊर्जा निगम के अधिकारी अतिथि बनकर पहुंचे थे। बिजली चोरी की भनक ऊर्जा निगम के अधिकारियों को नहीं लगी। बृहस्पतिवार रात को विजीलेंस टीम ने सूचना मिलने पर वहां पर छापामार कार्रवाई करते हुए इस चोरी को पकड़ लिया। जिसके बाद पूरे ऊर्जा निगम में अफरा-तफरी मची हुई है। इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है।
लखनऊ में हुई शिकायत तो हरकत में आए अधिकारी
बताया गया है कि रामलीला मैदान में चोरी की बिजली जलने की शिकायत लखनऊ में की गई थी। इस शिकायत का संज्ञान लेकर बृहस्पतिवार रात प्रवर्तन दल के एई एससी यादव के नेतृत्व में एसडीओ द्वितीय अंकित कुमार, प्रभारी उप निरीक्षक शफीक अहमद, सुमित, लवलेश कुमार, नीरज कुमार आदि टीम लेकर रामलीला मेले में पहुंचे। एससी यादव ने बताया कि मेला परिसर को चैक किया गया। जिसमें बिना कनेक्शन स्वीकृति के ही चार कोर का केबल डालकर करीब 70 मीटर दूर से एलटी लाइन से बिजली की चोरी की जा रही थी। चैकिंग में करीब 17.811 किलोवाट की चोरी पकड़ी गई। विजिलेंस के अधिकारियों ने बताया कि करीब 20 लाख की चोरी पकड़ी गई है। गगन अग्रवाल उर्फ नन्हे ठेकेदार समेत तीन के खिलाफ तहरीर दी गई है।
अधिकारी उद्धाटन में रहे शामिल, लेकिन नहीं लगी चोरी की भनक
विजिलेंस ने कार्रवाई के बाद ऊर्जा निगम के अधिकारियों को मौके पर बुलाया। बताया गया है कि इसमें एक अधिकारी मेले के उद्घाटन समारोह में भी शामिल रहे थे, लेकिन उन्हें भी चोरी किए जाने की भनक नहीं लग सकी।
















