Khabarwala 24 News Hapur: यूपी के जनपद हापुड़ के 858 पुलिस भर्ती (Police Recruitment) अभ्यर्थी 14 जून की रात को लखनऊ के लिए रवाना होंगे, जहां 15 जून को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। पुलिस विभाग ने अभ्यर्थियों को लखनऊ ले जाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं, और सभी अभ्यर्थियों को सूचना भेजी जा रही है।
Police Recruitment का चयन और प्रशिक्षण
पुलिस भर्ती परीक्षा (Police Recruitment Exam) में जनपद से 858 अभ्यर्थी सिपाही पद के लिए चयनित हुए हैं। इनका प्रशिक्षण इसी माह शुरू होगा। इससे पहले, 15 जून को लखनऊ में आयोजित एक विशेष समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। इस भर्ती में प्रदेश भर से 60244 अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जो इस समारोह में शामिल होंगे।
यात्रा की व्यवस्था
पुलिस अधिकारियों ने पुलिस अभ्यर्थियों को लखनऊ ले जाने की तैयारियां तेज कर दी हैं। 14 जून को नवीन मंडी में अभ्यर्थियों को एकत्रित किया जाएगा, जहां उन्हें कार्यक्रम, यात्रा व्यवस्था और ड्रेस कोड (सफेद शर्ट, खाकी पेंट, काले जूते) की जानकारी दी जाएगी। इसके बाद, शाम को बसों के जरिए लखनऊ के लिए रवाना किया जाएगा। प्रत्येक बस में 45 अभ्यर्थी होंगे, और उनकी सुरक्षा व सुविधा के लिए एक उपनिरीक्षक, दो हेड कांस्टेबल, और एक कांस्टेबल तैनात रहेंगे।
अधिकारियों के निर्देश
सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अभ्यर्थियों को कार्यक्रम की जानकारी दें और समय पर उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करें। अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने कहा, “लखनऊ में आयोजित नियुक्ति पत्र (Appointment Letter) वितरण समारोह में जनपद से 858 अभ्यर्थी शामिल होंगे। उनकी आवाजाही के लिए सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं।”