Khabarwala 24 News Hapur: National Integration Program राष्ट्रीय सैनिक संस्था जिला ईकाई हापुड़ के तत्वाधान में पश्चिमी उत्तरप्रदेश की महिला बिग्रेड की अध्यक्ष सुमन त्यागी के नेतृव में एक बैठक का आयोजन हुआ ।
जनपद से ऋषिकेश के लिए रवाना होंगे कार्यकर्ता (National Integration Program)
बैठक में राष्ट्रीय सैनिक संस्था के प्रदेश मीडिया प्रभारी व हापुड़ के जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी ने बताया कि 28 दिसंबर को उत्तराखण्ड के ॠषिकेश में परमार्थ निकेतन आश्रम के संस्थापक आचार्य स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज द्वारा आमन्त्रित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्तराखंड,उत्तर प्रदेश,कर्नाटक,महाराष्ट,हरियाणा,पश्चिमी बंगाल,मध्यप्रदेश,बिहार, मणिपुर,राजस्थान व अन्य प्रदेशों के राष्ट्रीय सैनिक संस्था के पदाधिकारी पहुंच रहे हैं । जिसमें हापुड़ से भी 30 पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल ॠषिकेश के लिए रवाना होगा
कार्यक्रम में यह रहेंगे अतिथि (National Integration Program)
ज्ञानेंद्र त्यागी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, पर्मार्थ निकेतन के संस्थापक आचार्य स्वामी चिदानंद सरस्वती व उत्तराखंड के वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल होंंगे । जबकि अंहिसा विश्व भारती व विश्व शांति केन्द्र के संस्थापक डॉक्टर आचार्य लोकेश मुनि, आन्ध्र प्रदेश सरकार के सलाहकार राजन छिब्बर,लेफ्टिनेंट जनरल अश्वनी कुमार बक्शी,लेफ्टिनेंट जनरल शक्ति गुरुंग व राष्ट्रीय सैनिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल टी पी त्यागी (वीर चक्र) बतौर विशिष्ठ अतिथि होंगे ।
यह रहे मौजूद (National Integration Program)
बैठक में जिला संरक्षक शशांक मुनि त्यागी,जिला उपाध्यक्ष मुकेश त्यागी,जिला सचिव मुकेश प्रजापति,युवा कमांड के जिला अध्यक्ष तरुण ध्यानी,नगर उपाध्यक्ष, राजकुमार वर्मा,सुभाषचंद शर्मा महिला बिग्रेड की जिला उपाध्यक्ष नताशा त्यागी,जिला कोषाध्यक्ष पूनम उपाध्याय मौजूद रहे।
