Khabarwala24 Hapur News: हापुड़ के गांव ददायरा, श्यामपुर, मलकपुर, कनिया और कल्याणपुर को जोड़ने वाली 11.3 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण और सुंदरीकरण चल रहा है। कुल खर्च 18 करोड़ रुपये। मंगलवार सुबह ग्रामीण गुस्से में आ गए और नई-नई बनी सड़क को हाथों से उखाड़कर फेंक दिया। उनका आरोप है – “मिट्टी, रेत और डस्ट के ऊपर ही पतली लेयर डालकर पक्की सड़क बता रहे हैं, कुछ ही दिनों में पूरी उखड़ जाएगी।”
क्या हुआ मौके पर? (Hapur News)
सुबह 11 बजे दर्जनों ग्रामीण सड़क पर इकट्ठा हो गए। लल्लू प्रधान, रविंद्र प्रधान, हरबीर, ऋषिपाल, सुनील, सुंदर और यशवीर समेत कई लोग आगे आए। सबने मिलकर सड़क के किनारे को हल्के हाथ से खोदा तो पूरा हिस्सा आसानी से उखड़ गया। ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया और ठेकेदार-इंजीनियर पर खराब माल इस्तेमाल करने का इल्ज़ाम लगाया। उनका कहना था – “न तो मोटाई सही है, न मटेरियल। 18 करोड़ की सड़क एक साल भी नहीं टिकेगी।”
ग्रामीणों ने काम तुरंत रुकवा दिया और कहा – “जब तक थर्ड पार्टी जांच नहीं होगी, एक ईंट भी नहीं लगने देंगे।”
हापुड़ में एक दिन पहले बनी सड़क को ग्रामीणों ने अपने हाथों से उखाड़कर दिखाया और नाराजगी जाहिर करते हुए निर्माण कार्य को रुकवा दिया। उनका आरोप है – “मिट्टी, रेत और डस्ट के ऊपर ही पतली लेयर डालकर पक्की सड़क बता रहे हैं, कुछ ही दिनों में पूरी उखड़ जाएगी।”#Hapur #HapurNews pic.twitter.com/f6be5DzfNP
— khabarwala24 (@khabarwala24) November 25, 2025
अधिकारी पहुंचे तो माहौल और गरमाया (Hapur News)
हंगामे की खबर लगते ही सहायक अभियंता मुकुल नागपाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाया – “ये नई तकनीक है, एटीए प्लांट से तैयार मिक्स सीधे आता है। ठेकेदार की 20% सिक्योरिटी 5 साल हमारे पास जमा है, कोई धांधली नहीं हो सकती।” उन्होंने मोबाइल में अधिकारियों के निरीक्षण की फोटो भी दिखाईं।
लेकिन बात यहीं नहीं रुकी। एक अधिकारी ने गुस्से में एक ग्रामीण पर ठेकेदार से शराब मांगने का आरोप लगा दिया। बस फिर क्या था, ग्रामीण और भड़क गए। नारेबाजी शुरू हो गई। ग्रामीण बोले – “अब जांच तो होगी ही, ये शराब वाला इल्ज़ाम भी जांच में आएगा।”
18 करोड़ का प्रोजेक्ट, क्या है प्लान? (Hapur News)
लोक निर्माण विभाग इस मार्ग को 5.50 मीटर चौड़ा कर रहा है। कुल 18 करोड़ में से:
- करीब 10 करोड़ PWD के
- 8 करोड़ ऊर्जा निगम और वन विभाग के कामों के
अभी ददायरा और श्यामपुर के पास काम चल रहा है। दावा है कि अच्छी क्वालिटी का मटेरियल इस्तेमाल हो रहा है।
विभाग का पक्ष: “सड़क बिल्कुल सही है” (Hapur News)
अधिशासी अभियंता शैलेंद्र सिंह ने कहा – “सड़क की गुणवत्ता बहुत अच्छी है। हम खुद निगरानी कर रहे हैं। नई सड़क को कुछ दिनों तक सेट होने का समय चाहिए। अगर ग्रामीणों को शक है तो कहीं भी, किसी भी लैब से जांच करा लें। प्लांट से सीधे मटेरियल आ रहा है, कोई लापरवाही नहीं हुई। सड़क उखाड़ना गलत है, शिकायत होती तो हम खुद सुधार कराते।”
ग्रामीणों की मांग (Hapur News)
- थर्ड पार्टी से गुणवत्ता जांच
- दोषी ठेकेदार-इंजीनियर पर कार्रवाई
- शराब वाले आरोप की भी जांच
- काम तब तक बंद रहे जब तक रिपोर्ट न आए
फिलहाल सड़क का काम पूरी तरह बंद है। ग्रामीण दिन-रात पहरा दे रहे हैं। देखना ये है कि जांच कब तक होती है और 18 करोड़ की ये सड़क कब गांव वालों को राहत देती है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















