CLOSE AD

BJP News:मेरी माटी,मेरा देश कार्यक्रम को बनाए सफल: मयंक गोयल

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

BJP News Khabarwala24News Hapur : भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रभारी मयंक गोयल ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । यह आजादी के अमृत महोत्सव की निमित्त ही यह कार्यक्रम है । मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम 8 सितंबर से प्रारंभ होकर अक्टूबर तक रहेगा गांव से हर घर से मिट्टी का संग्रह करना है जो की एक कलश में भरा जाएगा। गांव में 75 पौधे लगाकर अमृत वाटिका बनाना है। गांव में स्थित सरकारी विद्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेशों को लगाना है । इस प्रकार के कार्य करने से जनता और कार्यकर्ताओं के बीच में एक समन्वय भी बनेगा और जनता के व हमारे विचारों का आदान-प्रदान भी होगा।

Bjp news:मेरी माटी,मेरा देश कार्यक्रम को बनाए सफल: मयंक गोयल


गोयल यहां प्रीत विहार स्थित भाजपा के जिला कार्यालय पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के सपने को पूरा करना है। जिसमे विकसित भारत निर्माण का विराट लक्ष्य है और गुलामी की हर सोच से मुक्ति दिलाने है ।भारत की विरासत पर और देश की एकता को निरंतर सशक्त करना होगा और अपने कर्तव्य को सर्वोपरि रखना होगा। *
भाजपा के जिला अध्यक्ष उमेश राणा ने कहा कि इसी प्रकार हमें नगर में भी कार्य करनी है । हर घर से एक चुटकी चावल का संग्रह करना है जो की कलश में भरना है और जो भी कार्य गांव में किए गए हैं । वह सभी वार्डों में भी होंगे जो भी कलश गांव से और नगरों से एकत्रित होंगे एनसीसी एनएसएस स्काउट व्यापारी, अधिवक्ता, किसान, शिक्षक जैसे अलग-अलग सभी वर्गों की सहभागिता हो और यह कलश रख करके एक कार्यक्रम का आयोजन होना। जिसमें शहीदों का सम्मान हो उसके बाद यह कलश प्रदेश में भेजे जाएंगे ।इन सभी की तैयारी 1 सितंबर से 7 सितंबर के बीच कर ली जाएगी । सभी मंडल अध्यक्ष अपने-अपने मंडलों में बैठक कर इस कार्यक्रम की तैयारी कर लेंगे और जिला कार्यालय पर सूचित करें।

Bjp news:मेरी माटी,मेरा देश कार्यक्रम को बनाए सफल: मयंक गोयल

यह रहे मौजूद

इस अवसर पर मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम कृषि संयोजक पुनीत गोयल, जिला महामंत्री श्यामेंद्र त्यागी, यशपाल सिंह सिसोदिया, मोहन सिंह, नरेश तोमर, कपिल एस एम, राजीव सिरोही, जगदीश प्रधान, नीलम सिंह, पायल गुप्ता, मालती भारती, छवि दीक्षित, संध्या शर्मा, मीना सिंह, अनिरुद्ध कस्तला, जतिन साहनी, बिशन सिंह तोमर, गौरव रुड़कीवाल, मुदित गोयल, डा सोनू तोमर, प्रवीण सिंघल, राहुल वशिष्ठ, योगेंद्र पंडित व जिला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ट समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Bjp news:मेरी माटी,मेरा देश कार्यक्रम को बनाए सफल: मयंक गोयल Bjp news:मेरी माटी,मेरा देश कार्यक्रम को बनाए सफल: मयंक गोयल Bjp news:मेरी माटी,मेरा देश कार्यक्रम को बनाए सफल: मयंक गोयल Bjp news:मेरी माटी,मेरा देश कार्यक्रम को बनाए सफल: मयंक गोयल Bjp news:मेरी माटी,मेरा देश कार्यक्रम को बनाए सफल: मयंक गोयल Bjp news:मेरी माटी,मेरा देश कार्यक्रम को बनाए सफल: मयंक गोयल

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News