Khabarwala 24 News Pilkhuwa (hapur): Azad Samaj Party आजाद समाज पार्टी (काशीराम) के तत्वावधान में जिला अध्यक्ष सुशील आजाद एडवोकेट के निर्देश पर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन पिलखुवा के मोहल्ला आर्य नगर में किया गया । बैठक में नगर कार्यकारिणी का गठन किया गया ।
यह अतिथि रहे मौजूद (Azad Samaj Party)
बैठक के मुख्य अतिथि फ्रंटल प्रभारी मेरठ मंडल दिनेश कुमार एडवोकेट रहे । विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रभारी नरेंद्र द्रविड़, जिला महासचिव डॉ. योगेंद्र गौतम, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष बेबी भारती रही ।
इन्हें सौंपी जिम्मेदारी (Azad Samaj Party)
इस अवसर पर आजाद समाज पार्टी के पिलखुवा के नगर अध्यक्ष जितेंद्र गौतम ने अपनी नगर कमेटी की घोषणा की । बैठक की अध्यक्षता राय सिंह ने की।
मुख्य अतिथि और अतिथियों ने मनोनय पत्र देकर जितेन्द्र गौतम को नगर अध्यक्ष,जलालूददीन उपाध्यक्ष, कुलदीप वैद महासचिव, मोहित को सचिव, पवन कुमार को कोषाध्यक्ष, मनोज कुमार , सत्येंद्र कुमार, राजीव कुमार को संगठन सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई।
