CLOSE AD

Alliance Club Hapur धूमधाम से सम्पन्न हुआ एलायंस क्लब हापुड़ यूनिवर्सल का अधिष्ठापन समारोह

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Alliance Club Hapur एलायंस क्लब हापुड़ यूनिवर्सल का अधिष्ठापन समारोह यहां रेलवे रोड स्थित सिटी प्लाजा में धूमधाम के साथ संपन्न हुआ।

समारोह का शुभारंभ किया (Alliance Club Hapur)

समारोह के मुख्य अतिथि इंटरनेशनल प्रोग्राम चेयरपर्सन डा. अनिल बाजपेई,विशिष्ट अतिथि अधिष्ठापन अधिकारी डा, आराधना बाजपेई, मल्टीपल चेयरमैन राकेश माहेश्वरी, एवं विनोद गुप्ता ने दीप प्रज्वलन करके समारोह का शुभारंभ किया।

समाज सेवा के क्षेत्र में कई कीर्तिमान स्थापित किए (Alliance Club Hapur)

अधिष्ठापन अधिकारी डा. आराधना बाजपेई ने विपिन सिंघल को अध्यक्ष, दीपक कंसल को सचिव एवं जितेंद्र गुप्ता को कोषाध्यक्ष पद की शपथ दिलाकर आशा व्यक्त करते हुए कहा कि एलायंस क्लब यूनिवर्सल निश्चित रूप से नव निर्वाचित पदाधिकारियों के कुशल नेतृत्व में ऊंचाइयों के शिखर को स्पर्श करेगा। यूनिवर्सल क्लब ने समाज सेवा के क्षेत्र में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं।

सच्चा समाजसेवी सूर्य के समान सभी को प्रकाश देता है (Alliance Club Hapur)

मुख्य अतिथि इंटरनेशनल प्रोग्राम चेयरपर्सन डा. अनिल बाजपेई ने कहा कि एक सच्चा समाजसेवी सूर्य के समान सभी को प्रकाश देता है।वह मानवता को सच्ची राह दिखाता है। वह समाज के सामने एक उच्च आदर्श प्रस्तुत करता है जिसपर चलकर आगामी पीढ़ियां लाभान्वित होती हैं।

नित नूतन मानदंड स्थापित करेंगे (Alliance Club Hapur)

नवनिर्वाचित अध्यक्ष विपिन सिंहल ने कहा संस्था का स्थाई प्रोजेक्ट ” बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ” है । जिसका प्रचार प्रसार वे निरंतर कई वर्षों से ई रिक्शा पर स्टीकर लगाकर एवं अन्य साधनों से करते आ रहे हैं। आगामी वर्ष में उनका लक्ष्य शिक्षा,स्वास्थ्य,पर्यावरण पर अधिक रहेगा । इस दिशा में बहुत कार्य किया जाना है।श्री सिंहल ने कहा वे अपने साथियों के सहयोग से नित नूतन मानदंड स्थापित करेंगे।

इन्हें किया सम्मानित (Alliance Club Hapur)

सचिव दीपक कंसल एवं कोषाध्यक्ष ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा इस वर्ष लगन एवं निष्ठा के साथ कार्य करेंगे। विशिष्ट अतिथि मल्टीपल चेयरमैन राकेश माहेश्वरी ने कहा समाज की उन्नति में ही राष्ट्र की उन्नति सम्मलित है। मल्टीपल चेयरमैन विनोद गुप्ता ने कहा समाजसेवा ही सच्ची मानव सेवा और देश सेवा है। पी एन बी बैंक प्रबंधक दीपक कर्दम ने कहा राष्ट्र का निर्माण उसमे रहने वाले व्यक्ति से होता है। सभा को पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राजीव अग्रवाल एवं रविंद्र सिंघल ने भी संबोधित किया अनुराग गर्ग ,मोहन वर्मा,हर्ष सिंघल,शेखर जिंदल,प्रदीप कर्दम को सम्मानित किया गया।

यह रहे मौजूद (Alliance Club Hapur)

समारोह में संजय अग्रवाल, सतीश गोयल, अनुज त्यागी, सचिन चौधरी, अक्षय, अभिषेक, राजीव अग्रवाल, सुनील शर्मा, ललित गोयल, सचिन अग्रवाल एल आई सी वाले, माधव बंसल, अरुण अग्रवाल, सुनीता शर्मा, मधु गर्ग, अलका माहेश्वरी, सारिका गुप्ता, मनीष गुप्ता, पुलकित जैन उपस्थित थे।

Alliance club hapur धूमधाम से सम्पन्न हुआ एलायंस क्लब हापुड़ यूनिवर्सल का अधिष्ठापन समारोह

Alliance club hapur धूमधाम से सम्पन्न हुआ एलायंस क्लब हापुड़ यूनिवर्सल का अधिष्ठापन समारोह

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News