CLOSE AD

AKP (PG) College आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: AKP (PG) College आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, के सभागार में अत्यंत उत्साह एवं उमंग के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। प्रबंध तंत्र के पदाधिकारियों एवं महाविद्यालय की प्राचार्या द्वारा ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
संगीत विभाग की अध्यक्षा डॉ. जया शर्मा के नेतृत्व में छात्राओं ने ध्वज गीत, वंदे मातरम एवं राष्ट्रगान की सुमधुर प्रस्तुति दी। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर साधना तोमर ने शिक्षा निदेशक द्वारा भेजे गए संदेश का वाचन किया तथा स्व कार्यकाल की प्रगति आख्या प्रस्तुत की।

AKP (PG) College आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

छात्राओं ने किए मनमोहक सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत (AKP (PG) College )

साहित्यिक- सांस्कृतिक समिति एवं एक्टिविटी क्लब के तत्वावधान में महाविद्यालय की छात्राओं ने गायन, नृत्य, नाटक,काव्य पाठ, एरोबिक्स एवं भाषण आदि प्रस्तुत किया। रियांशी, मुस्कान और टीम के द्वारा वंदे मातरम, देश गान, संगठन गीत, लोकगीत प्रस्तुत किया गया। चाहत और टीम द्वारा एरोबिक्स ऐसा देश है मेरा- नृत्य, किरण एवं उनकी सखियों द्वारा, सैनिक नाटक अरशी व सखियों द्वारा, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ- नाटक काजल अंजलि तथा उनकी टीम द्वारा, मेरे घर राम आए हैं- नृत्य अंजलि व तनिष्का के द्वारा, कविता- कुमारी पारुल द्वारा, कत्थक- कुमारी दीप्ति चौधरी द्वारा, गीत- कुमारी अनामिका द्वारा तथा योग की छात्राओं ने प्रस्तुति दी ।

AKP (PG) College आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

सेल्फी प्वाइंट बनाया गया (AKP (PG) College )

राष्ट्रीय स्वयं सेवा योजना द्वारा देशभक्ति पूर्ण स्लोगन से सेल्फी प्वाइंट बनाया गया । योग का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही छात्राओं ने भी योग मुद्राओं की सराहनीय प्रस्तुति दी।

AKP (PG) College आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

इन्हें किया सम्मानित (AKP (PG) College )

महाविद्यालय के विभिन्न विषयों में वर्ष 2022-23 में सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाली 11 छात्राओं को स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया गया। वर्ष 2022-23 में स्नातकोत्तर स्तर पर सभी विषयों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर शिक्षाशास्त्र की छात्रा रजनी को प्राचार्या प्रोफेसर साधना तोमर द्वारा स्वपितृ स्मृति में स्वर्ण पदक दिया गया। स्नातकोत्तर स्तर पर अंग्रेजी विषय में कुमारी आयुषी कोरी को प्रोफेसर अरुणा शर्मा द्वारा स्वमातृ स्मृति में ,एम ए अंग्रेजी प्रथम वर्ष में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर प्रोफेसर आभा शुक्ला कौशिक द्वारा कुमारी सिमरन निर्वान को स्व पितृ स्मृति में , एम ए संस्कृत विषय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर साक्षी को प्रोफेसर संगीता अग्रवाल द्वारा स्वपितृ स्मृति में , एम ए अर्थशास्त्र मे सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर कुमारी ज्योति को डॉ रुचि त्यागी द्वारा स्व पितामही स्मृति में , बी ए अंग्रेजी विषय मे सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर इबरा कुलसुम को प्रोफेसर आभा शुक्ला कौशिक द्वारा स्व श्वश्रू – श्वसुर की स्मृति में, बी ए में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर कुमारी इबरा कुलसुम को प्रोफेसर अमिता शर्मा द्वारा पति स्मृति में, बी ए संगीत विषय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर कुमारी तान्या त्यागी को प्रोफेसर जया शर्मा द्वारा स्व मातृ स्मृति में, बी ए राजनीति विज्ञान में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर कुमारी कनक त्यागी को श्री हर्ष कंसल द्वारा अपनी बुआ राजकुमारी गुप्ता स्मृति में , कुमारी उपासना को बी ए संस्कृत विषय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर अमित चौधरी द्वारा स्वमानस माता की स्मृति में तथा कुमारी सुहानी को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में अमित चौधरी द्वारा स्व पितृ स्मृति में स्वर्ण पदक दिया गया।

यह रहे मौजूद (AKP (PG) College)

प्रबंध समिति के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार आर्य , उपाध्यक्ष पीयूष बंसल , सचिव अनिल कुमार गुप्ता , संयुक्त सचिव रविंद्र अग्रवाल , जनरल सेक्रेटरी आनंद प्रकाश आर्य व प्रबंध समिति के सम्मानित अधिकारीगण , अन्य सदस्य ,व अतिथिगण कार्यक्रम में उपस्थित रहे। उत्साह एवं उमंग से भरपूर प्रोफेसर सरोजिनी ने कार्यक्रम का कुशलता पूर्वक संचालन किया।

काव्य रचना सुनाई (AKP (PG) College)

कार्यक्रम की समाप्ति पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर साधना तोमर ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में लिखी गई अपनी काव्य रचना सुनाई । महाविद्यालय के सभी शैक्षणिक तथा अशैक्षणिक वर्ग, कर्मचारी उपस्थित रहे उपस्थित सभी लोगों को मिष्ठान वितरण किया गया।

AKP (PG) College आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस AKP (PG) College आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस AKP (PG) College आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस AKP (PG) College आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस AKP (PG) College आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस AKP (PG) College आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस AKP (PG) College आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस AKP (PG) College आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस AKP (PG) College आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

add
add

AKP (PG) College आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस AKP (PG) College आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस AKP (PG) College आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस AKP (PG) College आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस AKP (PG) College आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस AKP (PG) College आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस AKP (PG) College आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस AKP (PG) College आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News