khabarwala 24 News Hapur: AKP (PG) College आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में “भाषा, कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ व शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में ‘अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस’ मनाया गया। जिसके अंतर्गत एक संगोष्ठी तथा अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया। औपचारिक भाषा के अतिरिक्त जिस अनौपचारिक भाषा का प्रयोग हम परिवार में सामान्य बोलचाल के लिए करते हैं वस्तुतः उसे ही मातृभाषा की संज्ञा दी जाती है।
सांस्कृतिक महत्व पर विचार रखे (AKP (PG) College)
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या द्वारा वाग् देवी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। संगीत विभाग एवं ‘साहित्यिक सांस्कृतिक समिति’ की अध्यक्षा डॉ. जया शर्मा के नेतृत्व में कुमारी अनामिका मुद्गल, कुमारी मनु शर्मा, कुमारी मुस्कान वर्मा आदि छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। संगोष्ठी में हिंदी विभाग की डॉ. नीशू यादव ने अपने वक्तव्य में मातृभाषा दिवस के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व पर अपने विचार रखे।
छात्राओं ने बढ़चढ़कर लिया भाग (AKP (PG) College)
प्रोफेसर करुणा गुप्ता ने कार्यक्रम का संयोजन किया उन्होंने भाषा के महत्व को विस्तारित करते हुए मातृभाषा की चर्चा की तथा उसे व्यक्ति के अवचेतन मन से सम्बद्ध माना। अंग्रेजी विभाग की प्रोफेसर आभा शुक्ला कौशिक ने अंग्रेजी भाषा के उच्चारण को लेकर कुछ महत्वपूर्ण सूत्र छात्राओं से साझा किए ।कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मुस्कान वर्मा ने भोजपुरी में गीत गाया, तनप्रीत ने पंजाबी भाषा में सबद सुनाया, फरहीन ने उर्दू में नज्म प्रस्तुत किया। आकांक्षा तथा सुमन ने कविता सुनाई । काजल , स्वाति माधरे , काजल ने भाषण दिया। बृजेश ने संस्कृत भाषा के महत्व पर संस्कृत भाषा में ही अपने विचार रखें। मनीला रोहतगी ने अत्यंत कुशलतापूर्वक कार्यक्रम का संचालन किया तथा मातृभाषा के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर साधना तोमर ने अपने संबोधन भाषण में भाषा की वैज्ञानिकता पर अपने विचार रखें तथा इस प्रकार के कार्यक्रमों में छात्राओं को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राध्यापिकाएं तथा छात्राएं उपस्थित रहीं