Air Pollution दशहरा से पहले हापुड़ और आसपास के जिलों की हवा हुई दूषित, हापुड़ में इतना रहा वायु गुणवत्ता सूचकांक

-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Air Pollution Khabarwala 24 Hapur News:यदि आप सुबह की सैर करने के लिए निकल रहे हैं तो यह खबर बिल्कुल भी अच्छी नहीं है। सुबह की हवा अब बिगड़ने लगी है। सुबह छह से दस बजे तक जनपद की आबो-हवा खराब हो रही है। ऐसे में चिकित्सक लोगों को सुबह के समय सैर करने के लिए निकलने वालों को मास्क लगाकर निकलने की सलाह दे रहे हैं। क्योंकि अभी दशहर दो दिन बाद हैं, जिस पर रावण का दहन होगा और उस पर भी प्रदूषण काफी फैलेगा।

हापुड़ में एक्यूआई पहुंचा 210

उत्तर प्रदेश के कई शहरों में वायु का स्तर खराब स्तर पर पहुंच गया है। सबसे बुरा हाल दिल्ली-एनसीआर और उससे सटे जनपदों का है। नोएडा-गाजियाबाद की तो हवा बहुत खराब है। वहीं मेरठ, मुजफ्फरनगर और हापुड़ शहरों में भी हवा जहरीली होकर खराब श्रेणी में पहुंच गई है। जनपद हापुड़ में एक्यूआई 210 पर पहुंच गया है। कुछ शहरों में अभी भी वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक है। इनमें आगरा, लखनऊ, कानपुर और गोरखपुर के कुछ इलाके शामिल हैं। इन शहरों के कुछ इलाकों में हवा ठीक श्रेणी में है।

दीपावली और दशहरा पर्व पर वायु प्रदूषण खराब होने की आशंका

सूक्ष्म कणों से लेकर धूल कण, कार्बन मोनो आक्साइड की मौजूदगी मानकों से कई गुना ज्यादा है। हालांकि अभी वहां मास्क लगाने की नौबत नहीं है। कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक च्माडरेटज की श्रेणी में आ गया है। अभी दो दिन बाद दशहरा पर्व है। जबकि दीपावली अभी दूर है। दशहरा पर जहां जगह-जगह रावण दहन होता है। इससे साफ है कि वायु प्रदूषण आने वाले दिनों में और खराब हो सकता है। हवा में शामिल प्रदूषणकारी तत्वों को औसत, न्यूनतम और अधिकतम मौजूदगी के स्तरों पर नापा जाता है। औसत पूरे दिन का निकालते हैं। जबकि अधिकतम संबंधित तत्वों की सबसे ज्यादा मौजूदगी को कहते हैं।

- Advertisement -

- Advertisement -
spot_img
Sheetal Kumar Nehra
Sheetal Kumar Nehrahttps://www.khabarwala24.com/
मेरा नाम Sheetal Kumar Nehra है। मैं एक सॉफ्टवेयर डेवलपर और कंटेंट राइटर हूं , मुझे मीडिया और समाचार सामग्री में 17 वर्षों से अधिक का विभिन्न संस्थानों (अमरउजाला, पंजाब केसरी, नवोदय टाइम्स आदि ) में कंटेंट रइटिंग का अनुभव है । मुझे वेबसाइट डिजाइन करने, वेब एप्लिकेशन विकसित करने और सत्यापित और विश्वसनीय आउटलेट से प्राप्त वर्तमान घटनाओं पर लिखना बेहद पसंद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-