Khabarwala 24 News Hapur: Acupressure Footwear आजकल बाजार में एक्यूप्रेशर वाले जूतों की धूम हैं। जूतों को विभिन्न बीमारियों के उपचार के रूप में प्रस्तुत किया गया है। इनको अलग-अलग बीमारी के हिसाब से तैयार किया गया है। बीमारियों से उपचार वाले यह जूते स्पोर्टस और कैजुअल दोनों श्रेणियों में उपलब्ध हैं। बाजार में छाई जूतों की नई रेंज को लाभकारी बताया जा रहा है। प्रयोग करने वालों की मानें से इनको पहनने से बीमारी में लाभ हो रहा है। इसको लेकर युवा फैशन के साथ ही सेहत वाले जूतों की खरीद में रुचि ले रहे हैं।

कैजुअल और स्पोर्टस श्रेणी की उपलब्ध है रेंज (Acupressure Footwear)
आपको बता दें कि बाजार में सेहत वाला जूता छाया हुआ है।इसकी मांग भी लगातार बढ़ रही है। विभिन्न कंपनियों ने मोटापा कम करने, जोड़ों का दर्द कम करने, रक्तचाप और मधुमेह को नियंत्रित रखने वाले जूते बाजार में उतारे हैं। इनमें चमड़े के जूतों के साथ ही कैजुअल और स्पोर्टस श्रेणी की रेंज उपलब्ध है। यह सामान्य जूतों के समान मूल्य में ही बाजार में उपलब्ध हैं। दुकानदार इनका प्रचार-प्रसार भी जोरों से कर रहे हैं।
आराम दायक जूतों की मांग (Acupressure Footwear)
बाजार में आरामदायक और सुंदर दिखने वाले जूतों की मांग रहती थी। युवाओं के साथ ही अलग-अलग आयुवर्ग का पसंद भी भिन्न-भिन्न होती थी।पिछले दिनों बाजार में जूतों की सेहत वाली रेंज आई तो लोगों में उत्सुकता लगी। इन जूतों को अलग-अलग बीमारी के लिए अलग-अलग तरीके से डिजाइन किया गया है। सबसे ज्यादा जोर डायबीटीज वाले जूतों पर है। इन जूतों को दो तरह से लाभकारी बताया जा रहा है। एक ओर जहां पैर में शुगर कंट्रोल वाले एक्यूप्रैशर के प्वाइंट पर दबाव बनाया जा रहा है। वहीं इन जूतों को पैरों के लिए मुलायम बनाया गया है। जिससे शुगर के मरीजाें के पैरों में घाव व कट ना लग सके।

महिलाओं को भी पसंद आ रही रेंज (Acupressure Footwear)
एक्यूपैशर विधि से तैयार फुटवियर की रेंज कई नामचीन कंपनियों की उपलब्ध है। इनमें महिलाओं और पुरुषों के लिए आकर्षक फुटवियर उपलब्ध हैं। इनमें स्लीपर और जूतों की रेंज हैं। चमड़े वाले जूतों के साथ ही स्पोर्टस शूज भी उपलब्ध हैं। इनकी कीमत भी सामान्य जूतों के समान ही हैं। ऐसे में जूता खरीदने वाले इनको पसंद कर रहे हैं।मधुमेह के बाद पसंद की श्रेणी में वजन कम करने, आर्थराइटिस और ब्लड-प्रैशर वाले जूते हैं।
क्या कहते हैं दुकानदार (Acupressure Footwear)
फुटवियर विक्रेता कुवंर सरीन ने बताया कि बाजार में एक्यूपैशर विधि से तैयार फुटवियर की कई नामचीन कंपनियों की रेंज उपलब्ध है। ग्राहक इन्हें काफी पसंद कर रहे हैं। इसकी मांग तेजी से बढ़ती जा रही है। मोटापा कम करने, जोड़ों का दर्द कम करने, रक्तचाप और मधुमेह वाले फुटवियर की काफी बिक्री हो रही है।


















