Khabarwala 24 News Hapur: Accident यूपी के जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के एनएच-9 स्थित सोना पेट्रोल पंप के पास कोहरे के कारण एक दर्जन से अधिक वाहन आपस में टकराकर क्षतिग्रस्त हो गए। इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि अन्य को गंभीर चोट नहीं आई। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवाकर यातायात व्यवस्था सुचारू कराई।

क्या है पूरा मामला (Accident)
पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह राहगीरों से सूचना मिली कि कोहरे के कारण एनएच-9 स्थित सोना पेट्रोल पंप के पास कुछ वाहन आपस में टकराए हैं। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हाईवे से क्रेन की मदद से हटवाया, ताकि अन्य वाहन दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से न टकराए। दुर्घटना में बुलेरो कार का चालक ग्राम ईसापुर जनपद संभल निवासी मनोज घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि गाड़ी गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य में चल रही थी।

तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची (Accident)
हाईवे पर दुर्घटना की सूचना मिलने पर आनन फानन में हाफिजपुर, थाना हापुड़ देहात और कोतवाली के प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि वाहनों को क्रेन की मदद से हटवा दिया गया है। कोहरे में विजिबिलिटी कम होने के कारण वाहन आपस में टकरा गए।


















