हापुड़, 30 दिसंबर (khabarwala24)। हापुड़ के सदर कोतवाली क्षेत्र में रेलवे रोड पर मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के झटके से साइकिल सवार हवा में उछल गया और सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने कार का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर फरार हो गया। घायल व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हादसा कैसे हुआ?
मंगलवार सुबह साइकिल सवार रेलवे रोड पर आराम से जा रहा था। वह बंद पड़े जैना टाकीज के पास पहुंचा ही था कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि साइकिल सवार काफी ऊंचाई तक हवा में उछल गया और फिर सड़क पर गिर पड़ा। इससे उसे गंभीर चोटें आईं।
लोगों की मदद और पुलिस की कार्रवाई
हादसे के बाद सुबह सैर कर रहे लोग और राहगीर मौके पर इकट्ठा हो गए। कुछ लोगों ने कार का पीछा भी किया, लेकिन कार सवार का कोई पता नहीं चला। राहगीरों ने घायल को तुरंत उठाया और पास के अस्पताल में पहुंचाया। सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस भी मौके पर आ गई। सदर कोतवाली के एसएचओ देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। अभी तक इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है।
यह हादसा हापुड़ के सबसे व्यस्त और पॉश इलाकों में से एक रेलवे रोड पर हुआ, जहां आए दिन वाहनों की रफ्तार चिंता का विषय बनी रहती है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी के पास कार या ड्राइवर की जानकारी हो तो बताएं। घायल की हालत स्थिर बताई जा रही है और इलाज जारी है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।


