हापुड़, 14 दिसंबर (Khabarwala24)। हापुड़ के देहात थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति के साथ साइबर ठगों ने बड़ी ठगी की है। ऑनलाइन होटल रिव्यू और गूगल मैप पर रेटिंग देने के नाम पर आसानी से पैसे कमाने का लालच देकर ठगों ने कुल 8.17 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित मनोज कुमार ने अपनी और पत्नी की सारी बचत गंवा दी। अब पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ठगी कैसे शुरू हुई?
मनोज कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 28 अक्टूबर 2025 को उनके व्हाट्सएप पर एक अज्ञात नंबर से मैसेज आया। मैसेज में कहा गया कि होटल का रिव्यू करके गूगल मैप पर 5 स्टार रेटिंग देने पर अच्छे पैसे मिलेंगे। लालच में आकर मनोज ने हां कर दी। इसके बाद ठगों ने उन्हें टेलीग्राम पर एक लिंक भेजकर ग्रुप में जोड़ लिया।
ग्रुप में ठगों ने कहा कि कुछ टास्क पूरा करने के लिए पहले थोड़े पैसे निवेश करने होंगे, फिर ज्यादा कमाई होगी। पहले टास्क के लिए मनोज से 2000 रुपये मांगे गए, जिन्हें उन्होंने ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद ठगों का भरोसा बढ़ा और उन्होंने लगातार ज्यादा रकम मांगनी शुरू कर दी।
रकम कैसे बढ़ती गई?
शुरू में 2000 रुपये के बाद ठगों ने 5000 रुपये और फिर 23 हजार रुपये अलग-अलग खातों में मंगवाए। मनोज ने अपने बैंक खाते से ये पैसे भेज दिए। 4 नवंबर को टेलीग्राम पर एक और व्यक्ति ने संपर्क किया और इस बार ऑनलाइन सामान को बूस्ट करने (प्रमोट करने) के नाम पर पैसे कमाने का ऑफर दिया।
इस नए लालच में मनोज और उनकी पत्नी ने 28 अक्टूबर से 9 नवंबर तक कुल 8 लाख 17 हजार रुपये कई खातों में ट्रांसफर कर दिए। इस दौरान उन्होंने अपनी सारी जमा पूंजी और सोने के गहने तक बेचकर पैसे जुटाए। जब वापस पैसे निकालने की बारी आई तो ठग गायब हो गए।
पुलिस ने क्या कार्रवाई की?
पीड़ित मनोज कुमार ने हापुड़ देहात थाने में अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है। पुलिस अब उन बैंक खातों की डिटेल्स निकाल रही है जिनमें पैसे ट्रांसफर किए गए थे।
यह मामला एक बार फिर दिखाता है कि ऑनलाइन आसान कमाई के ऑफर ज्यादातर ठगी होते हैं। लोग बिना सोचे-समझे पैसे ट्रांसफर कर देते हैं, जिससे बड़ी रकम गंवानी पड़ती है। विशेषज्ञों का कहना है कि कोई भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और पैसे मांगने से पहले पूरी जांच कर लें।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















